बांग्‍लादेश की चौथी बार प्रधानमंत्री बनी शेख हसीना, राष्‍ट्रपति ने दिलायी शपथ

बांग्‍लादेश
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेती शेख हसीना साथ में राष्‍ट्रपति।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

शेख हसीना ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिये सोमवार को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही शेख हसीना चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बन गई। राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने बंगभवन में 71 वर्षीय हसीना को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी।

प्रधानमंत्री के रूप में यह हसीना का चौथा कार्यकाल है। इस दौरान राष्ट्रपति ने  सरकार में शामिल होने वाले नये मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। हसीना के मंत्रिमंडल में 24 मंत्री, 22 राज्य मंत्री होंगे। हसीना के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ ‘ग्रैंड अलायंस’ ने चुनावों में 96 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें- मोदी ने शेख हसीना और ममता के साथ दिखाई बंधन एक्‍सप्रेस को हरि झंडी

चुनावों के दौरान धांधली, फर्जी वोट डालने, मतदाताओं को डराने-धमकाने और हिंसा की घटनाएं सुर्खियों में रही थीं। हसीना एवं सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग ने इन आरोपों का खंडन किया है। हसीना की कैबिनेट में ज्यादातर नए चेहरों को जगह दी गयी है। नए मंत्रिमंडल के 31 सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं। मंत्रिमंडल में विशेष रूप से अवामी लीग के सदस्य शामिल हैं।

बता दें कि बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हसीना को कई लोग देश की लौह महिला कहते हैं। रक्षा मंत्रालय जैसे बड़े मंत्रालयों को हसीना के अपने पास ही रखने की अटकलों के बीच कई अनुभवी नेताओं को मंत्रि परिषद से बाहर रखा गया।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने हसीना के साथ लिया विवि के दीक्षांत में हिस्सा, बांग्लादेश भवन का किया उद्घाटन