सॉल्वर गैंग
एसटीएफ के हत्थे चढ़े आरोपित।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को यूपी एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना एसटीएफ की टीम ने हजरतगंज इलाके में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज पर छापा मारकर सॉल्‍वर गैंग के सात सदस्‍यों व दो अभ्‍यर्थियों को धर दबोचा है। एसटीएफ और पुलिस की टीम ने आरोपितों के पास से लाखों रुपए की नकदी व अन्‍य सामान बरामद किया है।

पकड़े गए इस गैंग का सरगना अरुण कुमार सिंह लखनऊ पुलिस में ही सिपाही के पद पर तैनात है। वहीं सॉल्‍वर गैंग के लिए काम कर रही पकड़ी गयी युवती शाहनूर लखनऊ नगर निगम में निरीक्षक के पद पर कार्यरत है, वो कक्ष निरीक्षक के रूप में नकल करा रही थी।

यह भी पढ़ें- UPTET: परीक्षा के दौरान पकड़े गए सॉल्‍वर गैंग के छह सदस्‍य, इन जिलों में सामने आई भारी गड़बड़ी

जबकि इस गैंग के लिए काम करने वालों में एक और बड़ा नाम उमाशंकर सिंह का भी शामिल है। उमाशंकर नेशनल इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य है, लेकिन पैसों की लालच में वो गैंग सरगना व सिपाही के हाथों की कठपुतली बना था।उमाशंकर के ऊपर पहले भी उसी के कॉलेज की छात्राओं ने छेड़खानी समेत तमाम संगीन आरोप लगाकर हंगामा किया था। इस मामले में मुकदमा भी पूर्व में दर्ज हुआ था हालांकि अपनी पहुंच के दम पर वो आज तक अपने पद पर बना हुआ था।

वहीं इंदिरानगर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज में बतौर अध्‍यापक के तौर पर तैनात राम इकबाल शुक्‍ला भी सॉल्‍वर गैंग के लिए काम करते हुए नेशनल इंटर कॉलेज से पकड़ा गया है। वहीं तीन अन्‍य कक्ष निरीक्षकों व नकल के आरोप में दो अभ्‍यर्थियों को आज एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान नेशनल इंटर कॉलेज से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि परीक्षा के दौरान नेशनल इण्टर कालेज में कुछ लोग परीक्षा में धांधली कराकर कक्ष के अंदर ही उसकी उत्तर कुंजी प्राप्त कर अपने-अपने कैंडीडेट को नकल कराने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति कराने वाले शिक्षक को STF ने दबोचा, इस वजह से अधिकारी भी खाते थे खौफ

सूचना मिलने पर एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसटीएफ के इंस्‍पेकटर बिजेंद्र शर्मा व प्रमोद कुमार वर्मा अपनी टीमों व हजरतगंज पुलिस को साथ लेकर नेशनल इण्टर कालेज के पास पहुंचे थे, तभी मुखबिर ने दोबारा एसटीएफ को बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी इनोवा गाड़ी में सॉल्‍वर गैंग का सरगना अरुण कुमार सिंह बैठा है, एसटीएफ ने तत्‍काल अरुण सिंह को दबोचकर कड़ाई की तो उसने पूरी कहानी उगल दी।

अरुण ने बताया कि वह लखनऊ में सिपाही के पद पर है, जबकि उसका भाई अजय कुमार सिंह भूगर्भ जल विभाग, भूगर्भ जल अधिकारी के पद पर जनपद मेरठ में तैनात है। उसी के द्वारा वो परीक्षाओं में पेपर लीक कराता है और कईयों को पास भी करा चुका है, वर्तमान में वो खुद गैंग का संचालन कर रहा है।

यह भी पढ़ें- नाबालिग छात्राओं को धमकाकर नेशनल कॉलेज का प्रिंसिपल करता था छेड़छाड़, हंगामें के बाद FIR

अरुण ने ये भी एसटीएफ को बताया कि उसके गैंग में प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह, जियामऊ में स्‍कूल चलाने के साथ ही दयानंद इंटर कॉलेज में अध्‍यापक पद पर तैनात राम इकबाल शुक्‍ला तथा नगर निगम की निरीक्षक शाहनूर के अलावा, अशोक मिश्र व विजय मिश्र भी शामिल हैं। राम इकबाल, शाहनूर, अशोक और विजय कक्ष निरीक्षक हैं, जो नेशनल इंटर कॉलेज में कैंडीडेटों को नकल करा रहे हैं, जबकि बिरकेश यादव व खुर्शीद उसके कैंडीडेट के रूप में परीक्षा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले युवाओं की नाराजगी दूर करने को डेढ़ महीने में योगी सरकार करेगी 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती

एसटीएफ ने पूरी जानकारी जुटाते ही हजरतगंज पुलिस के साथ नेशनल कॉलेज की घेराबंदी कर बाकी आठों आरोपितों को भी धर दबोचा। एसटीएफ की पूछताछ में कुछ और नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगायी गयी है।

एसटीएफ ने सभी आरोपितों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्‍हें पुलिस को सौंप दिया है। सोमवार को आरोपितों को पुलिस न्‍यायालय में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती: शिक्षामित्र व उसकी जगह परीक्षा दे रहे सॉल्‍वर सहित चार गिरफ्तार, एक लाख रुपए दिए थे एडवांस

जानें किसके पास से क्‍या सामान हुआ बरामद-

  • उमाशंकर सिंह निवासी प्रगति बिहार, कल्यानपुर लखनऊ। बरामदगी, दो हजार रुपए नकद व मोबाइल फोन
  • अरूण कुमार सिंह निवासी सेक्टर आई, थाना आशियाना, लखनऊ। बरामगदी एक लाख 90 हजार रुपए कैश, चार मोबाइल फोन, पुलिस का आइकार्ड व एटीएम कार्ड।
  • शाहनूर निवासी विशाल खण्‍ड गोमतीनगर। बरामगदी परिचय पत्र नगर पालिका वित्तीय संस्थान विकास बोर्ड, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व 330 रुपए।
  • दयाशंकर जोशी निवासी बरौलिया डालीगंज, लखनऊ। बरामदगी, कैश 560 रुपए व आधार कार्ड।
  • अशोक कुमार मिश्र निवासी बसंत विहार कालोनी, मड़ियांव, लखनऊ। बरामगदी, ड्राइविंग लाइसेंस व ढाई सौ रुपए कैश।
  • विजय कुमार मिश्र निवासी मुरार नगर, सण्डिला, हरदोई। बरामदगी, चार एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, पांच हजार रुपए नकद।
  • राम एकबाल शुक्‍ला निवासी चेतन बिहार, सेक्टर 14, पावर हाऊस इंदिरा इन्दिरा नगर, लखनऊ। बरामदगी,  आधार कार्ड, पैन कार्ड 120 रुपए कैश व एक डायरी।
  • खुर्शीद आलम निवासी कंसा, थाना-पट्टी, प्रतापगढ़। बरामदगी, एक निर्वाचन कार्ड,  दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, आधार कार्ड व 520 रुपए कैश।
  • बिकेश यादव निवासी ग्राम मुरारपुर, पोस्ट सिद्धा अहिलासपुर, थाना-मधुबन, जनपद मऊ। बरामगदी, 14 सौ रुपए कैश, एक निर्वाचन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड।
यह भी पढ़ें- प्रतियोगी परिक्षाओं के सॉल्‍वर गैंग के तीन मास्‍टरमाइंड समेत STF ने 19 को दबोचा, ऐसे लगाते थे सुरक्षा में सेंध