आरयू वेब टीम।
यूपी में रविवार को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2018) के दौरान टीईटी सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए मुरादाबाद में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उसके छह सदस्यों को धर दबोचा।
वहीं इसके अलावा प्रयागराज और चित्रकूट के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग व अन्य लोगों के धरपकड़ के अलावा गड़बड़ी की खबर आज आती रही।
सूत्रों ने बताया कि मझोला क्षेत्र स्थित वीके एस पब्लिक स्कूल में यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान एसटीएफ की बरेली टीम ने परीक्षा हॉल से दो सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों युवक दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहें थे।
कहा जा रहा है कि यूपी टीईटी को लेकर अलर्ट एसटीएफ ने सबसे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में चार लोगों को पकड़ा था। उनकी निशानदेही पर एसटीएफ टीम वीकेएस पब्लिक स्कूल पहुंची। एसटीएफ द्वारा पकड़े गए छह सॉल्वर मुरादाबाद, अमरोहा और जालौन के रहने वाले हैं।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सबसे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल महाराजा के बाहर से कारसवार चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद एसटीएफ की टीम मझोला क्षेत्र स्थित वीके एस पब्लिक स्कूल पहुंची, जहां परीक्षा दे रहें दो सॉल्वरों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सॉल्वर गैंग के सदस्यों द्वारा 12 लाख रुपए में असली परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देने की जानकारी मिली है।
सॉल्वर गैंग के सदस्य परीक्षार्थी से ओरिजनल प्रमाण पत्र लेकर अपने पास रखते थे और टोकन मनी के तौर पर एक लाख रुपये जमा कर लेते थे। गिरफ्तार सदस्यों से उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसटीएफ की कई टीमें विभिन्न जिलों में लगातार दबिश दे रहीं है।
गिरफ्तार आरोपितों में एसटीएफ ने परीक्षा देते जो दो आरोपी पकड़े है, उनमें विपिन कुमार और राजपाल शामिल हैं।
ये हुए गिरफ्तार-
सचिन पुत्र डालचन्द्र, निवासी डी-30, कांशीराम नगर, मुरादाबाद।
जितेंद्र कुमार सैनी पुत्र राम सिंह सैनी, निवासी लोधी पुरवी जलपुर, थाना- मछोला, मुरादाबाद।
विपीन कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी डबुआ पुर, थाना- जालौन, जनपद जालौन।
सौरभ अस्थाना पुत्र गोपाल, अस्थाना निवासी आवास विकास कल्यानपुर, कानपुर।
मिथिलेश पुत्र दामोदर, निवासी- कैराकादू, थाना- गिदोर, जिला-जमुही, बिहार।
सिप्पू उर्फ सिरदारी, पुत्र राजेंद्र, निवासी- राहनन, थाना- सिकंदरा, जमुही, बिहार।
यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्या बोले योगी
ये सामान हुआ बरामद-
छह मोबाइल फोन, एक ड्राइविंग लाइसेंस, तीन प्रवेश पत्र, दो ओएमआर शीट, दो उत्तर पुस्तिका, एक कार व 24250 रुपए बतौर कैश।
इसके अलावा प्रयागराज में सरायइनायत इलाके के किसान इंटर कालेज सरपतीपुर, परीक्षा केंद्र से ओएमआर की कार्बन कॉपी की प्रति लेकर कई परीक्षार्थी भाग गए। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें- BTC पेपर लीक: छपाई से लेकर सेंटर पहुंचाने तक में की गयी ऐसी गड़बड़ी की जानकर आप भी जाएंगे चौंक, दो गिरफ्तार, STF ने किया खुलासा UPTET 2018: वाराणसी में भी पकड़े गए प्रश्न पत्र बेचने वाले गैंग के दो सदस्य, WhatsApp से कक्ष निरीक्षक को भी भेजे थे उत्तर