तेज-तर्रार IPS अफसर नवीन अरोड़ा को मिली यूपी ATS की जिम्मेदारी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आतंकवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस में महत्वपूर्ण तैनाती की है। तेज-तर्रार आइपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा को एटीएस की नई जिम्मेदारी दी है। अभी तक एटीएस एडीजी अमिताभ यस के पास एटीएस जैसे महत्वपूर्ण यूनिट की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी, हालांकि नवीन अरोड़ा अभी एडीजी प्रोविजन बजट के पद पर तैनात हैं। वहीं अमिताभ यश सिर्फ एसटीएफ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

गौरतलब है कि ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था रह चुके नवीन अरोड़ा 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रहने वाले हैं। आगरा में सीएसपी रहते हुए नवीन अरोड़ा ने उस समय हो रहे अपहरण की घटनाओं पर रोक लगाई थी इतना ही नहीं वह एसएसपी समेत आगरा रेंज के आईजी भी रह चुके हैं। नवीन अरोड़ा लखनऊ में भी जेसीपी पद पर भी रहते हुए अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी संगठन को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में पूर्व IPS अधिकारी को किया गिरफ्तार

बता दें कि यूपी एटीएस को मजबूत करने के लिए योगी सरकार ने देवबंद समेत 12 जगहों पर उसकी नई यूनिट खोलने का फैसला किया था। सरकार की तरफ से देवबंद में जमीन भी आवंटित की जा चुकी है। ऐसे में इन सभी 12 जगहों पर जल्द से जल्द यूनिट को खोलने की चुनौती नवीन अरोड़ा के सामने है।

यह भी पढ़ें- EC की बड़ी कार्रवाई, कानपुर समेत तीन जिलों के DM व दो शहरों के पुलिस कप्तान हटे, इन IAS-IPS अफसरों को मिली जिम्मेदारी