श्रावस्ती में CM योगी ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ कर कहा, घर-घर जाकर दस्तक दीजिए, स्कूल से वंचित न रह जाए कोई बच्चा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/श्रावस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में सोमवार को प्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर वाले जनपद श्रावस्ती से प्रदेशव्यापी स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि मेरा सभी शिक्षकों से आग्रह है कि अगले एक महीने में चलने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर दस्तक दीजिए और पूछिए कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जो स्कूल जाने से वंचित रह गया हो। सीएम योगी ने श्रावस्ती में इकौना के जयचंदपुर कटघरा गांव में बेसिक स्कूल से स्कूल चलो अभियान को गति दी।

साथ ही कहा कि बच्चे को स्कूल ले जाना, स्कूल में उसका रजिस्ट्रेशन कराना, उसे यूनिफॉर्म, किताबें, बैग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराएं। अगर इनको सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी तो बच्चे दौड़ कर स्कूल पहुंचेंगे और हमारा अभियान भी पटरी पर आएगा। योगी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान हमारी सरकार का बड़ा अभियान है।

योगी ने आगे कहा कि हमने कोरोना के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी है। इस दौरान भी शिक्षा का काम जारी रहा। शिक्षा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कोरोना संक्रमण काल में सबसे ज्यादा शिक्षा प्रभावित हुई। इसके बाद भी आनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया गया।

यह भी पढ़ें- संचारी रोग पखवारा का शुभारंभ कर बोले CM योगी, 40 वर्षों तक कुछ लोगों ने दिया सिर्फ आश्वासन

सीएम योगी ने कहा कि हमको तो यह पता है कि जब व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करने के बाद सक्षम होगा तो समाज भी सक्षम होगा। जब समाज सक्षम होगा तो फिर सक्षम राष्ट्र का हमारा सपना साकार होगा, इसलिए हर बच्चे के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। प्रदेश में स्कूल चलो का प्रदेश व्यापी अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। योगी ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में परिवर्तन लाती है। हम दो वर्ष बाद इस स्कूल चलो अभियान से जुड़ रहे हैं। इस बड़े अभियान की शुरुआत से मुझे खुशी है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री ने सीएम योगी के साथ किया काशी विश्वनाथ का दर्शन