प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण कर सीएम योगी की अफसरों को चेतावनी, ‘जनता के टैक्स के एक-एक पैसे का देना होगा हिसाब’

जनता के पैसे
अधिकारियों को निर्देश देते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मुरादाबाद। मूख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान योगी ने कहा कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 518 ऐसे लाभार्थी, जिनके पास कभी अपना आवास नहीं था उन्हें आवास उपलब्ध कराया गया है। साथ ही समीक्षा बैठक की और सभी जनप्रतिनिधियों से बात की और उनके सुझाव भी नोट किए।

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में रोजगार बढ़ाने और निवेश पर बल देने की बात की और बिना वजह एनओसी लटकाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। योगी ने गांव के लोगों की आमदनी बढ़ाने और कृषि निवेश लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिले की जीडीपी मापने और उसे बढ़ाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही गरीबों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने पर जोर देने के साथ ही सीएम योगी ने अफसरों को काम में सुधार लाने की चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के टैक्स के एक-एक पैसे का सही उपयोग और उसका हिसाब देना होगा।

यह भी पढ़ें- CM योगी का डार्क वेब पर शिकंजा, ANTF लेगी एक्शन

योगी ने इस दौरान पुलिस को गरीबों और पीड़ितों की हमदर्द बनने की भी नसीहत और कहा कि गरीबों पर जुल्म बर्दाश्त नही किया जाएगा। भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने आबकारी और प्रदूषण विभाग की एनओसी लटकाने को शिकायत की जिस पर सीएम योगी ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने सपा विधायकों की मांगों और प्रस्तावों पर काम करने का आश्वासन दिया। योगी ने जनप्रतिनिधियों से गांव, ब्लॉक, विधान सभा और संसदीय सीट स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आजोजित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में परिवहन विभाग में भर्ती व SGPGI कर्मियों के वेतनमान समेत 15 प्रस्तावों पर लगी मोहर