बीजेपी के पन्‍ना प्रमुखों, कार्यकर्ताओं से केजरीवाल की अपील, भाजपा में रहकर करो AAP के लिए काम

बीजेपी के पन्‍ना प्रमुख

आरयू वेब टीम। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां रैलियां कर रहीं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पन्ना प्रमुखों और कार्यकर्ताओं से सत्तारूढ़ पार्टी के साथ बने रहकर अपनी पार्टी (आप) के लिए काम करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि हमें भाजपा के नेता नहीं चाहिए, भाजपा नेताओं को अपने पास रखे। उन्होंने भाजपा पन्ना प्रमुखों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप लोगों ने इतने सालों तक भाजपा की सेवा की, आप लोगों को क्या मिला ? आपके बच्चों को इन लोगों ने स्कूल दिए? अस्पताल बनाए? सच-सच बताना आप लोगों को अपने घर की ज्वेलरी बेचनी पड़ती है। आप लोगों को भाजपा छोड़ने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ AAP ने किया लखनऊ में प्रदर्शन, मोदी सरकार पर लगाया 15 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप

केजरीवाल ने कहा कि मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि अगर आप भाजपा में रहते हुए आम आदमी पार्टी के लिए काम करते हो तो हमारी सरकार बनने पर बिजली मुफ्त की जाएगी। जिसका फायदा आपको भी होगा। उन्होंने कहा कि पेमेंट भाजपा से ही लो और काम हमारे लिए करो।

साथ ही सीएम ने कहा कि मैं आप लोगों को मुफ्त बिजली दूंगा, अच्छे स्कूल बनाऊंगा, मुफ्त शिक्षा दूंगा, अच्छे अस्पताल बनाऊंगा। ऐसे में मै तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि आप लोग वहीं रहो और काम हमारे लिए करो।

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में विश्‍वास प्रस्‍ताव पेश कर बोले केजरीवाल, फेल हो गया ‘ऑपरेशन लोटस’