डेंगू का कहर रोकने के लिये CM योगी ने की समीक्षा, अधिकारियों को सैनीटाइजेशन व फॉगिंग कराने के निर्देश

डेंगू की रोकथाम
अधिकारियों को निर्देश देते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत लगभग पूरे उत्‍तर प्रदेश में डेंगू लगातार कहर बरपा रहा है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की और इसकी रोकथाम के लिये जरूरी निर्देश दिये। योगी ने डेंगू की रोकथाम के लिए अधिकरियों से कहा कि प्रभावी नियंत्रण के लिए फॉगिंग व लार्वीसाइडल स्प्रे कराई जाए। सुबह सैनीटाइजेशन व शाम को फॉगिंग का कार्य निरंतरता के साथ कराएं। साथ ही सीएम आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की स्थिति और डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।

योगी ने कहा कि हाल के दिनों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है। विगत कुछ दिनों में मुरादाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी हॉटस्पॉट की स्थिति न बनने पाए। उन्होने कहा कि अस्पतालों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराई जाए। गांव हो या कि शहर कहीं भी एक भी संक्रमित मरीज इलाज के अभाव में परेशान न हो। सभी सरकारी व निजी अस्पतालों/मेडिकल कॉलेजों में नए रोगियों की नियमित रिपोर्टिंग जरूर हो।

यह भी पढ़ें- यूपी में फुल पैंट-शर्ट पहनकर आएंगे स्कूलों के छात्र, जारी हुआ ये निर्देश

सीएम ने कहा कि जिलों में आउटब्रेक्स की स्थिति पर नियंत्रण के लिए ठोस प्रयास किये जाने आवश्यक है। नगर विकास, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए फॉगिंग एवं लार्वीसाइडल स्प्रे कराई जाए। सुबह सैनीटाइज़ेशन व शाम को फॉगिंग का कार्य निरंतरता के साथ कराएं। जल भराव का निस्तारण कराएं।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन अयोग्य योजना के लिए पात्र हर परिवार का आयुष्मान कार्ड जरूर बनाया जाए। इस संबंध में वर्तमान में संचालित अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है। अब तक 191.9 लाख परिवार इन योजनाओं से आच्छादित होकर पांच लाख रूपये वार्षिक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं। योजना के बारे में आमजन के बीच जागरूकता भी बढ़ाई जाए।

यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ रहे डेंगू के कहर पर CM योगी का सख्त निर्देश, हर अस्पताल के लिए नियुक्त करें नोडल अफसर