भाजपा सरकार ने किए विपक्ष की सरकारों से कई गुना ज्यादा काम: केशव मौर्या

केशव मौर्या

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विपक्ष की सरकारों से कई गुना ज्यादा काम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा को 51 प्रतिशत वोट आप सबके सहयोग व समर्थन से हासिल हुए।

डिप्टी सीएम ने अपने समाज के लोगों को जागरुक करते हुए कहा, ”बयानवीरों से सावधान रहें, उनकी जमीन खिसक चुकी है। रोजा-इफ्तार करने वाले जनेऊ दिखाने का ढोंग कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सब ”कुछ जाएं भूल-याद रखें केवल नरेंद्र मोदी और कमल का फूल।” केशव मौर्या ने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस की तिकड़ी को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और जनता जनार्दन हमारे साथ है।

वहीं इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘जो लोग आज जिन्ना का समर्थन कर रहे हैं वह एक तरह से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं।’ मुख्यमंत्री ने इस दौरान हालांकि किसी का नाम नहीं लिया।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या की किसानों को सलाह, सरकार उनके साथ, राजनैतिक दल या नेता के बहकावे में ना आएं तो बेहतर

योगी ने कहा, ”बुद्ध के शांति और मैत्री के संदेश को रोकने की साजिश का हिस्सा है तालिबान का समर्थन करना, तालिबान का समर्थन करने का मतलब आधी आबादी और बच्‍चों का अपमान करना और कुछ लोग उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, हमें उनसे सावधान रहना होगा।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का बड़ा बयान, यूपी विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व व विधायक करेंगे मुख्यमंत्री के नाम का फैसला