केशव मौर्या का हमला, ED के सामने पेश होने की जगह देश में दुष्प्रचार करने में लगे कांग्रेस अध्यक्ष

केशव मौर्या
मीडिया से बात करते डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को मिले ईडी के समन को लेकर यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस पर हमला बोला है। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष ईडी के सामने पेश होने की जगह देशभर में दुष्प्रचार करने में लगे हैं। उन्हें लगता है कि जांच एजेंसियां केवल नेहरू-गांधी खानदान से बाहर के लोगों के लिए है।

डिप्‍टी सीएम ने आज दोपहर लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं न खाउंगा न खाने दूंगा जिसने भी तिजोरिया भरी हैं उसे भी न्यायपूर्ण ढंग से भ्रष्टाचारियों से वसूल कर गरीब किसानों की झोली में डालूंगा।’

केशव मौर्या ने भ्रष्टाचार मामले में गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि जांच एजेंसियां केवल नेहरू-गांधी खानदान के बाहर के लोगों के लिए है। अगर वे दोषी नहीं हैं तो पेश हों। कांग्रेस का चरित्र चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा है। ये दबाव बनाकर जांच एजेंसी को प्रभावित करना चाहते, लेकिन खुलासा होकर रहेगा।’

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी व राहुल को ED ने किया तलब तो कांग्रेस बोली नेशनल हेराल्ड को अंग्रेजों ने की थी दबाने की कोशिश, मोदी सरकार भी कर रही यही

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए नैशनल हेराल्ड मामले में केशव ने कहा कि ‘पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के समय इस कंपनी को बनाया गया था, जिसमें 5000 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों का शेयर था। कंपनी में 76 फीसदी शेयर मां-बेटे और 24 फीसदी मोती लाल बोरा सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का है। वे जांच एजेंसी की कार्रवाई में सहयोग न करके ‘पहले चोरी फिर सीना जोरी’ वाला अपना चरित्र दिखा रहे हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से यह कहना चाहूंगा कि ईडी के नोटिस का जवाब दें, उससे बचें नहीं।’

पिटाई दंगाइयों की होती है, दर्द अखिलेश यादव को

वहीं आज केशव मौर्या ने अखिलेश यादवव को भी निशाने पर लिया। उन्‍होंने अखिलेश से पूछा, ‘पिटाई दंगाइयों पत्थरबाजों की होती है, दर्द अखिलेश यादव को होता है, कारण क्या है?’ गौरतलब है कि यूपी के अलग-अलग शहरों में बीते शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार आरोपितों पर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- ललितपुर कांड पर बोले केशव मौर्या, हार की बौखलाहट में अखिलेश कर रहें घटिया राजनीति