ललितपुर कांड पर बोले केशव मौर्या, हार की बौखलाहट में अखिलेश कर रहें घटिया राजनीति

केशव मौर्या

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/आगरा। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा पहुंचे। वह अपने एक दिवसीय दौरे पर थे। आगरा पहुंचते ही उपमुख्यमंत्री फतेहाबाद रोड पर चल रही मेट्रो परियोजना का निरीक्षण करने गए। यहां पर उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों से मेट्रो परियोजना की जानकारी ली, साथ ही प्रगति रिपोर्ट भी जानी। इस दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश विधानसभा चुनाव में हार की बौखलाहट में कर रहे घटिया राजनीति।

मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्या ने ललितपुर कांड में अखिलेश पलटवार कर कहा कि अखिलेश यादव को अधिकार है कि वो किसी भी मामले को तूल दे सकते हैं। मगर विधानसभा चुनाव में उनकी हार की बौखलाहट है कि वो ऐसे काम करते हैं, जो किसी पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। अखिलेश यादव और सपा की आदत घटिया राजनीति करने की र्है। ललितपुर कांड में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इससे पहले मेट्रो के परियोजना निदेशक ने आगरा शहर में कितने किलोमीटर मेट्रो चलेगी, अंडर ग्राउंड रेलवे स्टेशन कहां बनेंगे और अभी इसकी वर्तमान में क्या प्रगति है इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दी। डिप्टी सीएम ने गुणवत्तापूर्ण कार्य को संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- शिवपाल का दर्द छलकने व आजम से करीबी के बाद अब अखिलेश ने बदला सुर, दी प्रसपा को मजबूत करने की सलाह

इसके बाद उपमुख्यमंत्री मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय डबल इंजन की सरकार चल रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि आगरा की जो सबसे बड़ी जरूरत है मेट्रो, उस परियोजना को समयबद्ध पूरा किया जा सके। जिससे आगरा शहर वासियों के साथ-साथ मोहब्बत की नगरी घूमने के लिए आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भी इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जो समय मेट्रो परियोजना को पूरा करने का बताया गया है उसके हिसाब से काम चल रहा है। हमारा भी पूरा प्रयास रहेगा कि समय से मेट्रो परियोजना शहर वासियों को सौंप दी जाए।

यह भी पढ़ें- अखिलेश पर केशव मौर्या का पलटवार, सपा को बताया जातिवाद व तुष्टीकरण का पर्याय

प्रदेश का ललितपुर मामला किसी से छुपा नहीं है और अखिलेश सरकार ने इस पर ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी थी, साथ ही रेप पीड़िता के परिजनों से भी मुलाकात की थी। इस मामले पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया था। पूरे मामले पर उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि अखिलेश ललितपुर मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का दावा, 2024 में सपा बन जाएगी समाप्त पार्टी, आजम-शिवपाल को लेकर कही ये बात