राजनाथ-गडकरी व योगी ने लखनऊ में किया फ्लाईओवर का लोकार्पण व शिलान्‍यास, कहा मजबूत हो रही आधारभूत संरचना

फ्लाईओवर का लोकार्पण
फ्लाईओवर का लोकार्पण करते राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सीएम योगी व डीएम व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर का लोकार्पण और खुर्रम नगर फ्लाईओवर का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं को करीब 280 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इन फ्लाईओवर के बन जाने से जनता के लिए आवागमन सुगम होगा। ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।

शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में नितिन गडकरी ने क्रांतिकारी भूमिका निभाई है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अपनी प्रगति रिपोर्ट लखनऊ की जनता के सामने रखने आया हूं। राजनीति की नहीं सिर्फ विकास की चर्चा करूंगा। कहा कि शहरी आधारभूत संरक्षा लखनऊ में मजबूत हो रही है।

साथ ही कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि डीआरडीओ का एक केंद्र भी लखनऊ में जल्द ही बनाया जाएगा। उसके साथ ही लखनऊ से कानपुर के लिए ग्रीन फील्ड 6 लेन मार्ग की अनुमति भी मिल गई है। जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। पुराने लखनऊ और बांग्ला बाजार में फ्लाईओवर का निर्माण भी चल रहा है। इसके साथ ही 4जी नेटवर्क डालने का काम भी तेजी से हो रहा है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एयरपोर्ट पर हुआ भव्‍य स्‍वागत

इस मौके पर गडकरी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में तीन लाख करोड़ से साढे तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को अमली जामा पहना कर सूबे की तस्वीर बदलना चाहते हैं। लखनऊ से कानपुर के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण अगले तीन से चार महीने में शुरू हो जाएगा। जबकि अगले साल यानी 2022 समाप्त होने से पहले वाहन चालक लखनऊ से कानपुर आधे घंटे में आ जा सकेंगे।

दूसरी ओर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचे का विकास तेजी से किया जा रहा है। राज्य सरकार एक्सप्रेसवे बना रही है जिससे अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, कानून मंत्री बृजेश पाठक, सिद्धार्थ नाथ सिंह महेंद्र सिंह, मेयर संयुक्‍ता भाटिया व डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश समेत पार्टी के कई विधायक एमएलसी और सांसद मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में भाजपा कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन कर राजनाथ सिंह ने कहा, कृषि कानूनों में संशोधन को तैयार है सरकार