‘भारत बंद’ से पहले CM योगी ने की गन्‍ना मूल्‍य में प्रति क्विंटल 25 रुपये वृद्धि की घोषणा

तोक्यो ओलंपिक

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले नौ माह से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के ‘भारत बंद’ से ठीक एक दिन पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा किसानों के हक में लागू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए गन्‍ना मूल्‍य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि की घोषणा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में भाजपा के किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ‘किसान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि अब तक प्रति क्विंटल जिस गन्ने का दाम 325 रुपये मिलता था, उसमें 25 रुपये की वृद्धि की जाएगी और यह अब प्रति क्विंटल 350 रुपये मिलेगा।”

यह भी पढ़ें- किसान संगठनों के भारत बंद का समर्थन कर मायावती ने की मोदी सरकार से अपील

मुख्यमंत्री ने आगे कहा ” सरकार ने तय किया है कि सामान्य गन्ने का जो 315 रुपये (प्रति क्विंटल) अब तक दाम था, उसमें भी अब 25 रुपये की वृद्धि होगी और प्रति क्विंटल 340 रुपये का भुगतान होगा। साथ ही सरकार ने अनुपयुक्‍त गन्ने के दाम में भी प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि करने का फैसला किया है।”

योगी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नई तकनीक के साथ किसान को अत्याधुनिक बीज दें ताकि वे भी अगेती गन्ना का ही उत्पादन करने की दिशा में आगे बढ़े। योगी ने किसानों को इस नई घोषणा के फायदे बताते हुए कहा, ”इससे गन्ना किसानों की आय में अतिरिक्त आठ प्रतिशत की वृद्धि होगी और 45 लाख किसानों के जीवन में परिवर्तन होगा। यह परिवर्तन सामान्य नहीं है। 119 चीनी मिलों को चलाना है और एथनॉल के साथ इसे जोड़ना है।”

यह भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में अब वरुण गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, भूमिपुत्रों की बात सुनने की उम्‍मीद जताते हुए उठाई ये मांगें