बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, प्राथमिकता से करें राहत सामग्री का वितरण

राहत सामग्री का वितरण

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल के दिनों में हुई लगातार बारिश व नदियों के उफान से यूपी के कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। किसानों व आम जनता का जहां करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं लाखों लोग पानी भरने से अब भी अपने घरों में फंसे हैं। वहीं इन सबके बीच आज यूपी के सीए योगी आदित्‍यनाथ ने बालरामपुर समेत अन्‍य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। साथ ही सीएम ने अफसरों को निर्देश देते हुए बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों में प्राथमिकता के साथ राहत सामग्री का वितरण करें।

आज मुख्यमंत्री ने अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री भी वितरित की। बलरामपुर में सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावितों के बीच जाकर उनसे संवाद किया और उन्हें राहत सामग्री वितरित की। साथ ही कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार बाढ़ से पीड़ित अपने सभी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। ‘सबकी सुरक्षा’ हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मूसलाधार बारिश से सड़क से लेकर घर व दुकानों तक में भरा पानी

बलरामपुर के मझौवा गांव में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अक्तूबर माह में अचानक आई दैवीय आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया है। जिसके कारण प्रदेश के करीब 25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इनको सभी तरह की राहत सामग्री तत्काल पहुंचाई जाए।

साथ ही कहा कि जनहानि होने पर पीड़ित परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिया जाए। सांप-बिच्छू तथा जंगली जानवर के काटने पर लोगों को सरकारी सहायता दी जाए। कुत्ता व बंदर काटने वालों को तत्काल एआरबी लगाई जाए। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए। बाढ़ में फंसे लोगों तक राहत सामग्री, लंच पैकेट व शुद्घ पेयजल युद्घ स्तर पर पहुंचाया जाए।

यह भी पढ़ें- यूपी के कई इलाकों में अगले तीन दिन तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट