साहिबजादा दिवस पर CM योगी ने कहा, गुरबानी-कीर्तन हम सबको आगे बढ़ने की देता है प्रेरणा

साहिबजादा दिवस
कार्यक्रम में बोलते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पांच कालीदास स्थित मुख्यमंत्री आवास में साहिबजादा दिवस पर गुरुबानी कीर्तन का आयोजन किया गया। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कीर्तन में हिस्‍सा लेते हुए कहा कि, गुरुबाणी कीर्तन हम सबको आगे बढ़ने की एक नई प्ररेणा देता है। सत्संग के माध्यम से जो कार्य गुरु नानक देव ने आगे बढ़ाया, आने वाली पीढ़ियां उस दिशा में आगे बढ़ती हुई गुरु गोबिंद सिंह महाराज तक पहुंचते-पहुंचते भक्ति और शक्ति का एक ऐसा कुंज बना, जो पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त करता है।

योगी ने कहा कि जब सिख के इतिहास को हम पढ़ते हैं तो इतिहास का वो काल खंड जब विदेशी भारत की धर्म और संस्कृति को नष्ट करने का लक्ष्य बना लिए थे तब भक्ती के माध्यम से गुरु नानक ने जो अभियान प्रारंभ किया था, उसका आधार कीर्तन बना। आज एक नया इतिहास यहां पर बन रहा। हम सब गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चारों पुत्रों और माता गुजरी की शहादत के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं। मुझे लगता है कि गुरुबाणी कीर्तन के साथ हम सबका जुड़ना इस इतिहास को आगे बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें- किसान दिवस पर बोले CM योगी, कृषि कानूनों पर विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान रहने की जरूरत

इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची गुरु ग्रंथ साहब जी की सवारी का अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने स्वागत किया। साहिबजादा दिवस कुर्बानी की मिसाल बने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह और माता गुजरी की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।

बता दें, पहली बार साहिबजादा दिवस मुख्यमंत्री आवास पर मनाया जा रहा है। इससे पहले गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर भी मुख्यमंत्री आवास पर गुरुबानी कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भी सीएम योगी सहित प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे थे।

यह भी पढ़ें- UP में किसानों के साथ धोखेबाजी करने वालों का परमानेंट ठिकाना है जेल: CM योगी