लखनऊ उत्‍तर की जनता से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की नीरज बोरा को जिताने की अपील

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में बुधवार को मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लखनऊ उत्तर से भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा के समर्थन में पदयात्रा कर जनता से नीरज बोरा को वोट देकर जिताने की अपील की है।

आज निराला नगर स्थित माधव सभागार में रविदास जयंती के अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि संत रविदास जी चाहते थे कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। इसी भावना से प्रेरणा लेकर भाजपा सरकार ने समाज के अन्तिम व्यक्ति की चिन्ता करते हुए घर-घर निःशुल्क राशन पहुंचाने का कार्य किया। आज भाजपा सरकार संतरविदास की सोच का अनुसरण करते हुए जनता के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही हैं।

अखिलेश को भाजपा का झटका, जलालपुर से विधायक सुभाष राय BJP में शामिल

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना लागू होने से पहले हमारी माताएं-बहनें खाना पकाने के क्रम में एक दिन में चार सौ सिगरेट पीने जितना घुंआ ग्रहण कर लेती थीं। निःशुल्क गैस कनेक्शन से देश की करोड़ो मातृशक्तियों ने राहत की सांस ली है।

उन्होंने लखनऊ की उत्तर विधान सभा से भाजपा उम्मीदवार डा. नीरज बोरा की तारीफ करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि आपके क्षेत्र को आज ऐसे ही ईमानदार सेवक की जरुरत है। इसलिए 23 फरवरी को पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लेकर अपने प्रत्याशी को एक लाख से भी अधिक मतों से जिताकर यूपी की विधान सभा में भेजें। साथ ही डबल इंजन की सरकार बनाकर यूपी के सर्वांगीण विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।