मोदी-योगी सरकार की उपलब्‍धियों की CD घर-घर बाटेंगे भाजपा कार्यकर्ता

विकास कार्यों की सीडी
विकास कार्यों की सीडी का विमोचन करते डिप्‍टी सीएम व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भाजपा सरकारों ने अपने कार्यकाल में क्‍या काम किया इसकी जानकारी अब जनता को घर बैठे ही हो जाएगी। भाजपा ने अपने काम का घर-घर में प्रचार करने के लिए अब मोदी व योगी सरकार के विकास कार्यों की दो सीडी तैयार कराई है। लघु फिल्‍मों की ये सीडी बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बांटेंगे। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,  उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, प्रदेश अध्यक्ष सांसद रमापति राम त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सीडी का विमोचन किया है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी स्क्रीन पर दोनों लघु फिल्मों का प्रसारण भी किया गया।

संकल्प पत्र और घोषणा पत्र हमारी सरकारों ने पूरा किया

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि हमारे एजेंडे के जो विषय थे, हमारे संकल्प पत्र और घोषणा पत्र के जो विषय थे, हमारी सरकारों ने उसे पूरा किया। हम लोग अपनी स्थापना के समय से ही जो कमिटमेंट है, संकल्प है जो हमने किए वह पूरे किए। जनसंघ से यात्रा प्रारंभ हुई, भारतीय जनता पार्टी की आज केंद्र और राज्य में सरकार है। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों, नेताओं के कामकाज पर आधारित लघु फिल्म की सीडी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे।

अटल जी के सपनों को पूरा कर रहें रक्षा मंत्री

बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ सालों में देश और दुनिया में अभूतपूर्व परिवर्तन करने में सफल हुए हैं। वहीं अटल जी के सपनों को पूरा करने का काम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। लखनऊ दर्जनों फ्लाईओवर, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे सहित सैकड़ों कार्य हुए हैं। जिसके कारण लखनऊ भारत के अन्य शहरों से सबसे बेहतर शहर बनकर उभरा है। सीडी के माध्यम से रक्षा मंत्री के कार्यों को भी हम जनता पक पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, सभी किसानों के खेत में हर हाल में पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता

कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन ऑल कल्याण के नौ वर्षों में केंद्र सरकार और राजनाथ सिंह ने संसदीय क्षेत्र में 40000 करोड़ कार्यों की परियोजनाएं के काम हुए हैं उस पर आधारित सीडी का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया है। हमारा देश में हुए विकास कार्यों की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और हर क्षेत्र में कोने-कोने तक पहुंचे और और व्यक्ति की मनु स्मृति में यह जन सेवा के कार्य बसें।

बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा पदम श्री विद्या बिंदु, चिकित्सा क्षेत्र के मशहूर डॉ. सुनील प्रधान, डॉ. राजन सक्सेना, डॉ. योगेश प्रवीन, डॉ. सर्वेश, डॉ. आरके धीमन, आरके धवन, एसी वर्मा, दीनबंधु, राजन सक्सेना को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद अशोक बाजपाई, पूर्व मंत्री एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रदेश महामंत्री एमएलसी सुभाष यदुवंश, विधायक योगेश शुक्‍ला, डॉ. नीरज बोरा, एमएलसी अवनीश सिंह, पवन सिंह चौहान, उमेश द्विवेदी, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी पुष्कर शुक्ला व रामअवतार कनौजिया मौजूद रहें।