सीएम योगी का अखिलेश पर हमला, सपा ने किया कन्नौज को पूरी दुनिया में बदनाम

दुनिया में बदनाम
सपा पर निशाना साधते योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कन्‍नौज के इत्र और इत्र कारोबारी के मारे गए छापे को लेकर राजनीत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा है कि सपा ने कन्‍नौज को पूरी दुनिया में बदनाम किया है।

आज योगी ने छिबरामऊ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर बीजेपी सरकार ने कन्नौज के इत्र को एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के जरिए वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का काम किया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने जनता की गाढ़ी कमाई को किलेनुमा भवन के अंदर कैद कर कन्नौज को पूरी दुनिया में बदनाम किया। चुनाव से पहले सपा के नाम पर एक इत्र लांच किया गया। जिसकी बदबू पूरी प्रदेश में फैली।

यह भी पढ़ें- सपा एमएलसी के यहां छापे पर बोले अखिलेश, भाजपा के लोग फैलाते हैं नफरत की दुर्गंध, कर रहें कन्‍नौज व इत्र को बदनाम

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बिना भेदभाव सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम किया। हमारी सरकार ने गांव, गरीब किसान की खुशहाली, युवा का रोजगार महिलाओं व्यापारियों की सुरक्षा के लिए काम किया। वहीं पिछली सपा सरकार ने सबका साथ पर केवल सैफई परिवार का विकास ही किया। सपा ने केवल गुमराह करने का काम किया और प्रदेश को बदनाम किया।

साथ ही आज योगी ने विरोधियों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना काल में बीजेपी सरकार ने फ्री में टेस्ट, वैक्सीन देने का काम किया वहीं विपक्ष ने वैक्सीन का केवल दुष्प्रचार किया जो मानवता के साथ खिलवाड़ है। जनता विपक्ष को वोट की चोट देकर इसका मुंह तोड़ जवाब देगी। डबल इंजन की सरकार में फ्री में राशन की डबल डोज मिल रही है। प्रदेश साल 2017 में हमारी सरकार बनने पर गरीबों के हित में सर्वाधिक काम हुआ।

यह भी पढ़ें- बोले सीएम योगी, 2017 से पहले विकास की योजनाओं का लाभ खा जाते थे इत्र वाले मित्र