UP निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता, नगर निगमों में लखनऊ समेत जीते सभी 17 मेयर

बीजेपी को बड़ी सफलता
जीत के बाद विक्‍ट्री का साइन दिखातीं लखनऊ मेयर। (फोटो आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कर्नाटक में सत्‍ता गंवाने के बाद आज भाजपा को उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में राहत मिली है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निकाय चुनावों की मतगणना के बाद लखनऊ समेत बीजेपी के सभी मेयर पद के उम्‍मीदवारों ने जीत हासिल की हैै। बीजेपी ने तीनों निकायों में सबसे ज्यादा सीटें हासिल कीं। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टियां बनकर उभरीं।

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की सभी 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। इनमें से कानपुर, बरेली व मुरादाबाद में भाजपा ने निवर्तमान महापौर पर ही दांव लगाया था, शेष सभी सीटों पर नए कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा था। सभी 17 नगर निगमों में भाजपा ने महापौर पद पर जीत हासिल की।

सीट       विजेता

लखनऊ –  सुषमा खर्कवाल
गोरखपुर – डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव
वाराणसी ‌- अशोक तिवारी
प्रयागराज – गणेश चंद्र उमेश केसरवानी
अयोध्या – गिरीश पति त्रिपाठी
कानपुर – प्रमिला पांडेय
अलीगढ़ – प्रशांत सिंघल
मेरठ  – हरिकांत अहलूवालिया
झांसी  – बिहारी लाल आर्य
शाहजहांपुर – अर्चना वर्मा
सहारनपुर – अजय सिंह
मुरादाबाद – विनोद अग्रवाल
मथुरा-वृंदावन – विनोद अग्रवाल
गाजियाबाद –  सुनीता दयाल
बरेली  –   उमेश गौतम
फिरोजाबाद – कामिनी राठौर
आगरा –  हेमलता दिवाकर।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 77 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष पद की दौड़ में 199 सीटों में से भाजपा ने 98, सपा ने 59, बसपा ने 19, कांग्रेस ने सात, जबकि 16 अन्‍य उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

इसके अलावा नगर पंचायत की 544 सीटों में से भाजपा ने 204, सपा ने 171, बसपा ने 51, कांग्रेस ने 44, जबकि अन्‍य 74 प्रत्‍याशियों ने जीत हासिल की है।

बता दें कि यूपी में दो चरणों में चार मई और 11 मई को 760 नगर निगम के चुनाव हुए थे। आज 760 शहरी निकायों में हुए चुनाव की मतगणना 353 मतदान केंद्रों पर एक साथ हुई।

यह भी पढ़ें- लखनऊ से भाजपा मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने किया नामांकन