स्वतंत्र देव सिंह ने मंच से की बीजेपी नेता की तारीफ, तो महिला ने कहा सब जानते ये है गांव का लुच्चा, Video वायरल

गांव का लुच्चा
प्रधान का महिलाओं से परिचय पूंछते स्‍वतंत्र देव सिंह।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी सरकार के जल एवं शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को लखीमपुर खीरी जिले के मुड़ियाखेड़ा गांव जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जल योजना के काम पर बोल रहे थे और भाजपा नेता व अपने प्रतिनिधियों की तारीफ कर रहे थे, तभी जो हुआ उसे सुनकर खुद मंत्री भी हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में जनता को संबोधित करने के दौरान उन्होंने गांव के प्रधान की तारीफ करते हुए महिलाओं से एक सवाल पूछा। मंत्री ने प्रधान का हाथ उठाकर पूछा कि इन प्रधान जी को आप लोग पहचानती हैं, यही पानी पहुंचा रहे हैं। इसपर भीड़ में बैठी एक महिला ने कहा कि इनको कौन नहीं जानता है, सब जानते, ये गांव का  लुच्चा हैं। इसके आगे महिला ने अन्य बेहद आपत्तिजनक शब्द भी कहे। यह जवाब सुन मंत्री हैरान रह गए और फिर उन्होंने महिला को समझाते हुए कहा बैठो-बैठो।

यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने लखनऊ में मोदी सरकार के नौ साल पर चर्चा कर कहा, जनता को पड़ गई भाजपा कार्य संस्कृति की आदत

वहीं एक और वीडियो स्वतंत्र देव सिंह का आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह खुद ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहें। इन वीडियो को लेकर कांग्रेस व सपा भाजपा सरकार पर चुटकी ले रही है। दरअसल यूपी सरकार के जल एवं शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जनपद में जल जीवन मिशन लघु सिंचाई सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपने के लिए एक दिवसीय यात्रा पर लखीमपुर पहुंचे थे।

बता दें कि जल शक्ति मंत्री ‘हर घर नल’ और ‘जल जीवन मिशन’ के तहत गांव-गांव जाकर बता रहे हैं कि अब से हर ग्रामीण घर में नल से पानी आएगा। इसके लिए गांवों में टंकियां बनाई जा रही हैं। ऐसे ही एक मौके पर स्‍वतंत्र देव सिंह लखीमपुर ब्लॉक के मुड़िया खेड़ा में थे।

यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यालय का शिलान्यास कर बोले जेपी नड्डा, सारी पार्टियां शून्य की तरफ जा रही, हमारी विचारों पर खड़ी