भाजपा कार्यालय का शिलान्यास कर बोले जेपी नड्डा, सारी पार्टियां शून्य की तरफ जा रही, हमारी विचारों पर खड़ी

भाजपा कार्यालय का शिलान्यास
कार्यक्रम को संबोधित करते जेपी नड्डा।

आरयू वेब टीम। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को भाजपा की दिल्ली इकाई कार्यालय का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर पार्टी की दिल्ली इकाई के अलावा केंद्रीय इकाई के भी कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। पूजन के बाद नड्डा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारे कार्यालय सिर्फ कार्यालय नहीं हैं, ये हमारे ‘संस्कार केंद्र’ हैं। उन्होंने कहा कि कार्य करने की विधि… उसकी जगह कार्यालय है। हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से अलग है। सारी पार्टियां विचार से शून्य की तरफ जा रही हैं, जबकि हमारी पार्टी विचारों पर खड़ी है।

नड्डा ने कहा कि आज देश में कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो एक विचारधारा के लिए सतत चलती रही और उसको पूरा करे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन हुआ, मैं अपनी और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की ओर से इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सभी लोगों को याद करने का भी दिन है जिन्होंने दिल्ली प्रदेश में भाजपा की लंबी यात्रा में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया।

आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने केवल देश की सरकार ही नहीं बदली, उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति का संस्कार भी बदला और संस्कृति भी बदल दी। वंशवाद से विकासवाद का अगर संस्कार आया तो मोदी जी के कारण आया, वोटबैंक की राजनीति से रिपोर्ट कार्ड की राजनीति भाजपा के कारण शुरू हुई।

यह भी पढ़ें- जून 2024 तक JP नड्डा के पास रहेगी भाजपा की कमान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की घोषणा

इतना ही नहीं जो बात 1952 में हमने कही, जिसके लिए 1953 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी बलिदान हो गए। उस यात्रा को चलते-चलते चाहे 2019 आ गया, लेकिन हमने उस धारा-370 को धराशायी किया। हमने पालमपुर में प्रस्ताव पारित किया कि राम जन्मभूमि के स्थान पर राम मंदिर बनाएंगे तो बहुत उतार-चढ़ाव आए, जेल भरी। नारे लगाए कि- राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। हमारे विरोधी कहते थे कि तिथि नहीं बताएंगे। अब तिथि भी बता दी और भव्य राम मंदिर बन कर तैयार भी हो रहा है।

यह भी पढ़ें- आखिरकार PM नरेंद्र मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित हुआ सेंगोल