जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री को यादकर ब्रजेश पाठक ने कहा, अटल जी ने कभी नहीं किया धर्म-जाति या पार्टी के आधार पर भेदभाव

धर्म जाति पार्टी भेदभाव
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्‍प अर्पित करते डिप्‍प्‍टी सीए व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कभी किसी से धर्म-जाति या पार्टी के आधार पर भेदभाव नहीं किया। पक्ष व विपक्ष के सभी नेता उनको अपना नेता मानते थे और उनके साथ खड़े होते थे। उक्‍त बातें यूपी के डिप्‍टी सीएम ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर उन्‍हें याद करते हुए कही।

अटल जी पाकिस्‍तान दौरे पर गए तो…

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर चौक क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटल जी ने राजनीति के अजातशत्रु के रूप में जीवनभर कार्य किया। अटल जी एक बार पाकिस्तान दौरे पर गए और वहां की सड़कों पर निकले तो बड़ी संख्या में पाकिस्तान की जनता भी उनको देखने के लिए मौजूद थी। अटल जी ऐसे नेता थे जो हमेशा दूसरों को साथ लेकर चलते थे।

अटल जी के प्रधानमंत्री रहते छोटा कार्यकर्ता भी उनके पास पहुंच जाता था

इस दौरान चौक के कुड़िया घाट पर आयोजित कार्यकर्ता समागम में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी यादों को साझा करते हुए कहा कि अटल जी के प्रधानमंत्री रहते हुए कोई छोटा कार्यकर्ता भी उनके पास पहुंच जाता था तो वे बहुत सम्मान करते थे। अटल जी अटल थे।

अपने पहले महापौर चुनाव का जिक्र करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि जब वह मेरे समर्थन में सभा करने आए थे तो उन्होंने कहा था कि मैं यह कुर्ता पहना हूं, अगर नीचे पजामा न हो तो कैसा लगूंगा। उन्होंने कहा था कि ऊपर कुर्ता संसद है और नीचे के पायजामा नगर निगम है। मुझे सांसद तो बना दिया, लेकिन अब नगर निगम भी जीताना है और मेरी चुनाव की नैया पार हो गई।

यह भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एम्‍स में थमी सांसें

बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि लालजी टंडन के द्वारा अटल जी की जयंती के अवसर पर कुड़िया घाट पर कार्यकर्ता समागम व तहरी भोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसको लखनऊ महानगर द्वारा कई दशकों से निरंतर आयोजित किया जा रहा। अटल जी आज भी हम सब कार्यकर्ताओं के दिलों में बसते हैं और उनकी सरलता, सौम्यता तथा कार्यकर्ताओं के प्रति आदर का जीवंत भाव आज भी हम सबको प्रेरणा प्रदान करता है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि अटल जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जी. एन सेठ, विनोद बाजपेई, मनोहर सिंह, रमेश तूफानी, शिवकुमार और शांति गुप्ता को पुष्प कुछ और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, महापौर सुषमा खर्कवाल,एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने भी अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कर उन्‍हें याद किया।

यह भी पढ़ें- राहुल ने महात्मा गांधी, नेहरू, शास्त्री, इंदिरा व राजीव के साथ अटल को भी अर्पित की श्रद्धांजलि

साथ ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा व विधायक नीरज बोरा समेत भाजपा के अन्‍य नेता व कार्यकर्ताओं ने आज अटल बिहारी वाजपेई को आज पुष्पांजलि अर्पित की।