सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा मुठभेड़ में मार गिराए पांच आतंकी, हथियार बरामद

कुपवाड़ा मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार को सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच दहशतगर्दों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामान मिला है। यह सभी आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे। कुपवाड़ा सेक्टर में इस साल घुसपैठ की यह पहली बड़ी कोशिश है।

जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस की कम्बाइंड टीम ने उत्तरी कश्मीर जिले में नियंत्रण रेखा के पास जुमागुंड क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया, जो तड़के मुठभेड़ में तब्दील हो गया। जिसमे सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मर गिराया है।

यह भी पढ़ां- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर

इससे पहले सुरक्षाबलों ने बहराबाद हाजिन में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने उसके पास से चीन के दो हैण्ड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन को बांदीपोरा पुलिस, 13 आरआर और सीआरपीएफ 45बीएन बटालियन ने मिलकर अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में आतंकी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- बारामूला में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी ढेर, हथियार बरामद