जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को राजौरी के पास डसाल गुजरान के वन इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना और पुलिस ने एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। रक्षा अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सेना और पुलिस ने पहले आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कवायद शुरू की और पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। मगर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी गोली का जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया। गांव के लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई। स्थानीय स्कूल भी बंद करवाए गए। ये मुठभेड़ राजौरी से तीन किलोमीटर दूर हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर

वहीं गुरुवार को बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों ने फ्रेतिहार वरीपोरा चौराहे पर फ्रीतिहार क्रीरी गांव में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी के बाद एक मोबाइल वाहन चेकपॉइंट (एमवीसीपी) लगाया था। आतंकवादियों ने चौकी को देखते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें फ्रेस्तिहार क्रीरी गांव में पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुहैल गुलजार और वसीम अहमद पाटा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- JK: बारामूला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद