जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। साथ ही बताया कि शाम बालाकोट में सीमा पर लगी बाड़ के पास तैनात भारतीय सेना के सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और फिर दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।

इस संबंध में अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सैनिकों ने शनिवार देर शाम बालाकोट सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि देखी और गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद रविवार को दिन के उजाले में तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें दो आतंकवादियों के शव और हथियार एवं गोला-बारूद मिला।

अधिकारियों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल और एक शक्तिशाली आईईडी सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- JK: मेंढर सेक्टर में दुर्घटनावश ग्रेनेड ब्लास्ट, LOC पर तैनात सेना के कैप्टन व JCO शहीद, कई घायल

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के धंगरी गांव में हुए आतंकवादी हमले में घायल एक और व्यक्ति ने रविवार को यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रिंस शर्मा आंतकवादियों द्वारा एक जनवरी को धंगरी गांव में की गई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे बेहतर इलाज के लिए अन्य घायलों के साथ जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में स्थानांतरित किया गया था, जहां रविवार तड़के उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सिधरा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए चार आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद