जम्मू-कश्मीर: सिधरा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए चार आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सिधरा मुठभेड़

आरयू वेब टीम। जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों से मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। ये आतंकी ट्रक में छिपकर निकल रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान गाड़ी रोक ली गई। गाड़ी के रुकते ही ड्राइवर फरार हो गया। इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो आतंकियों ने अंदर से फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में सभी को मार गिराया। इस दौरान पूरे हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई।

इस संबंध में एडीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सिधरा बाईपास इलाके में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच सुबह करीब साढ़े सात बजे गुजर रहे ट्रक में कुछ गड़बड़ी दिख रही थी। हमने ट्रक का पीछा किया और उसे रोका। ट्रक के रुकते ही ड्राइवर फरार हो गया। इसके बाद आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जिन्हें हमारे जवानों ने ढेर कर दिया। शुरुआत में लगा था कि अंदर से दो ही आतंकवादी हैं, लेकिन इनकी संख्या चार निकली।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के पास काफी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें सात एके-47 राइफल, तीन पिस्टल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है। वो लंबी लड़ाई की तैयारी के साथ आए लगते हैं, लेकिन अब वो ढेर हो चुके हैं। स्थानीय पुलिस और सेना के जवान ट्रक चालक की भी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए जैश के दो आतंकी

बता दें कि एक सप्ताह पहले शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इन आतंकवादियो के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, पांच घायल, हमलावर दोनों आतंकवादी भी ढेर