जम्मू-कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, पांच घायल, हमलावर दोनों आतंकवादी भी ढेर

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच गुरुवार को राजौरी से 25 किलोमीटर दूर दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया। जिसके बाद सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए, जबकि इस हमले में तीन जवान शहीद व पांच घायल भी हुए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के एक शिविर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को गुरुवार तड़के मार गिराया गया। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि हमले में सेना के पांच जवान भी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- JK: मेंढर सेक्टर में दुर्घटनावश ग्रेनेड ब्लास्ट, LOC पर तैनात सेना के कैप्टन व JCO शहीद, कई घायल

साथ ही बताया कि राजौरी के पारगल में अंधेरे में दो आतंकवादी चौकी में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सतर्क सैनिकों ने उनको रोकने की कोशिश की और मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं। दारहल थाने से करीब छह किलोमीटर दूर स्थित सेना के इस शिविर में अतिरिक्त बल भेजा गया है।

आतंकवादी फिदायीन हमले की फिराक में थे और वे आर्मी कैंप के अंदर जाने का कोशिश में लगे हुए थे, जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। इलाके में जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए गए।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी किया ढेर