अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की अब तक 56 जगाहों पर छापेमारी, विधायक को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी

अब तक 56
अब्‍बास अंसारी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इसकी सुनवाई को लेकर शुक्रवार को तारीख तय होगी। महानगर पुलिस ने अब तक अब्‍बास अंसारी के विधायक निवास समेत 56 संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। पुलिस अब्बास की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस पहले ही दे चुकी है।

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की चार टीमें पिछले एक सप्ताह से दिन-रात दबिश दे रही हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अब्बास अपना ठिकाना बदल देता है। पुलिस अब अंसारी के गुर्गों की लिस्ट निकाल रही है। उन गुर्गों के घर अब्बास की तलाश की जा रही है।

महानगर पुलिस ने चार टीमें बनाकर लखनऊ, मऊ, गाजीपुर और दिल्ली के आसपास दबिश दे रही है। पुलिस टीम ने बुधवार रात को लखनऊ में आशियाना, एफआई टावर और चिनहट में नौ स्थानों पर दबिश दी। इसमें चिनहट में माइकल और आशियाना में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया का घर प्रमुख है।

इसके अलावा, दिल्ली, गाजीपुर और मऊ में 12 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई है। हालांकि, पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस अब उसे पकड़ने के लिए मुख्तार के करीबी गुर्गों के घर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने 24 से अधिक लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाकात कर बोले अफजाल, बदले की भावना से अब्बास पर की जा रही कार्रवाई

इससे पहले पुलिस टीम ने सोमवार और मंगलवार को एक साथ चार एसीपी की अगुवाई में 23 जगहों पर छापेमारी की थी। आपराधिक मामलों से जमा की गई संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में ईडी की टीम लगी हुई है। अब्बास के खिलाफ 12 अक्टूबर 2019 को फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया था। इसमें एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप है। लखनऊ कोर्ट से अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था।

यह भी पढ़ें- बढ़ रहीं विधायक अब्‍बास अंसारी की मुश्किलें, पुलिस ने कई ठिकानों पर मारा छापा