हिसाब-किताब वाले बयान मामले में अब पुलिस ने अब्‍बास अंसारी पर संगीन धाराएं भी लगाईं

अब्‍बास अंसारी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में मऊ सीट से नवनिर्वाचित विधायक व बहुबलि मुख्‍तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चुनाव से ठीक पहले अधिकारियों का हिसाब-किताब करने को लेकर दिए गए बयान मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। बयान के बाद मुकदमें दर्ज करने के बाद अब  पुलिस ने अब्बास अंसारी पर अब आइपीसी की संगीन धाराएं भी लगा दी हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के टिकट पर निर्वाचित विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ पुलिस ने आइपीसी की धारा 186,189, 153, 120बी भी लगाई है।

चुनाव आयोग ने अब्‍बास अंसारी के खिलाफ तीन मार्च को आइपीसी की धारा 171एच और 506 के तहत मुकदमा दर्ज दर्ज किया था, जिसके बाद चार और धाराएं अब इसमें जोड़ दी गई हैं। ऐसे में अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: मायावती ने अब मुख्‍तार अंसारी को माफिया बता काटा विधानसभा टिकट, BSP सरकार बनने पर सख्‍त कार्रवाई की भी कही बात

यूपी में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यहां माहौल बिल्कुल बदल चुका है। प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जनादेश आया है और सीएम योगी की अगुवाई में जल्‍द ही यहां एक बार फिर भाजपा सरकार का गठन होने जा रहा है। ऐसे में प्रशासन पहले के मुकाबले अधिक सख्‍त नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अब्‍बास अंसारी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, पुलिस को फटकारा

बता दे कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी अपने  पिता की जगह पहली बार मऊ से विधायक निर्वाचित हुए हैं। चुनाव के ठीक पहले अब्बास अंसारी का भाषण सामने आया था, जिसमें सुभासपा के नेता ने बिना किसी का नाम लिए हिसाब-किताब करने की बात कही थी। इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अब्बास अंसारी को मऊ में एक जनसभा में कहते सुना गया कि सपा सरकार बनने पर जो यहां है छह महीने तक यही रहेगा, पहले हिसाब-किताब होगा इसके बाद ही उनका ट्रांसफर होगा।

यह भी पढ़ें- 16 साल बाद मुख्तार अंसारी को MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत