मुख्तार अंसारी के समर्थन में सपा मुख्‍यालय के बाहर लगी होर्डिंग, नेता ने की ईद नहीं मनाने की अपील

सपा मुख्‍यालय
मुख्तार अंसारी के समर्थन में सपा मुख्‍यालय के बाहर लगी होर्डिंग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। संदिग्‍ध परिस्थितियों में जेल में हुई मौत के बाद भी बाहुबलि मुख्‍तार अंसारी लगातार चर्चाओं में हैं। इसी बीच लखनऊ सपा मुख्‍यालय के बाहर मुख्तार अंसारी के समर्थन में आज होर्डिंग लगाई गयी है। जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वह मुख्तार अंसारी की मौत के बाद इस बार ईद ना मनाएं। होर्डिंग सपा नेता राम सुधाकर यादव की तरफ से लगवाई गई, हालांकि इसकी जानकारी लगने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर होर्डिंग हटवा दिया है।

सपा मुख्‍यालय के बाहर लगी होर्डिंग के माध्‍यम से अपील की गयी था कि समस्त प्रदेश वासियों एवं देशवासियों से बड़े दुख के साथ निवेदन है कि इस वर्ष 2024 के आगामी ईद पर मु्स्लिम भाईयों एवं गैर मुस्लिम भाईयों से निवेदन है कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी के आकस्मिक निधन पर ईद न मनाये ईद के दिन अंसारी जी के आत्मा की शान्ति के लिए ईदगाह के बाहर खड़े होकर दे मिनट का मौन रखकर ईश्‍वर से प्रार्थना करें। इस दुख की घड़ी में मृतक परिवार के साथ हम समाजवादी साथी खड़े है।

साथ ही होर्डिंग पर मुख्‍तार अंसारी के साथ ही सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कद्दावर नेता आजम खान, प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल की फोटो लगी थी और यह भी सपा नेता की ओर से लिखा गया था कि इस दुख की घड़ी में मृतक (मुख्‍तार अंसारी) के परिवार के साथ हम समाजवादी साथी खड़े हैं।

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की मौत पर उठे सवाल, विपक्ष ने की उच्च-स्तरीय जांच की मांग

अब मुख्तार की मौत के समर्थन में लगी होर्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के मौत के बाद से आए दिनों नए मामले सुनने को मिल रहे है। कुछ दिन पहले लखनऊ में तैनात एक पुलिस कर्मचारी ने मुख्तार अंसारी के समर्थन में मोबाइल स्टेटस लगाए थे, जबकि विपक्ष के नेता भी मुख्‍तार अंसारी की हत्‍या किए जाने की आशंका जताते हुए सीबीआइ व न्‍यायिक जांच की मांग उठा रहें हैं।

वहीं अब समाजवादी पार्टी के नेता राम सुधाकर ने मुख्तार अंसारी के फोटो के साथ लखनऊ में पोस्टर लगवाया था, जिसमें उन्होंने मुसलमानों को ईद के दिन ईदगाह में दो दिन मौन रखने की बात कही गई।

यह भी पढ़ें- जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की एकाएक मौत, दो दिन पहले भाई अफजाल ने जताई थी हत्‍या की आशंका