जनसभा में आकाश आनंद के निशाने पर चंद्रशेखर आजाद, कहा एक लोकसभा सीट के लिए हो रहा परेशान

चंद्रशेखर आजाद आकाश आनंद
चंद्रशेखर आजाद पर हमला बोलते आकाश आनंद।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती का उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद भतीजे आकाश आनंद ने आज अपनी पहली जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान आकाश के निशाने पर खासकर दलितों के दूसरे नेता व आजाद समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद रहे। जनसभा में आकाश ने चंद्रशेखर का नाम लिए बिना जमकर हमला बोला। आकाश ने कहा, वह सड़क पर हमारे लोगों को उतार कर लड़ाई लड़ने की बात करता है, लेकिन अपना मुकद्दर बनाने के बाद यह आपको छोड़कर चला जाता है। ‘इस व्यक्ति ने लोगों को गुमराह किया।

साथ ही कहा कि ये (चंद्रशेखर आजाद) तो इंडिया गठबंधन में आना चाहता था, ताकि वह अपनी एक सीट निकल सके, लेकिन उसकी किस्मत इतनी खराब है कि विपक्षी गठबंधन होने के बाद भी वह बेघर घूम रहा है। आज वह एक सीट के लिए परेशान हो रहा है। पूछ रहा है कि कोई एक सीट ही दे दें। जितने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहा।

यह भी पढ़ें- आकाश आनंद व अनुप्रिया पटेल के बाद अखिलेश के बागी विधायकों को भाजपा सरकार ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा

बता दें कि इस दौरान आकाश आनंद ने नगीना से बसपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह का समर्थन किया और लोगों से उन्हें वोट करके दिल्ली भेजने की अपील भी की। दरअसल नगीना लोकसभा सीट से ही भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, इस कारण चंद्रशेखर और भी आकाश के निशाने पर रहे। वहीं आजाद ने आज आकाश की जनसभा से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्‍हें अपना भाई बताया था।

यह भी पढ़ें- आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने पर चंद्रशेखर ने मायावती पर साधा निशाना, याद दिलाई पुरानी बातें