आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने पर चंद्रशेखर ने मायावती पर साधा निशाना, याद दिलाई पुरानी बातें

चंद्रशेखर आजाद

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो के इस फैसले पर कई तरह के बयान आ रहे तो कई इस फैसले को परिवारवाद से जोड़ रहे हैं। जबकि बसपा समर्थक इसे पार्टी के हित में बता रहे हैं। इस बीच सोमवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने मायावती का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा बसपा मुखिया ने कहा था मैं अपने रिश्ते-नातों, भाई-बहनों को राजनीति से दूर रखूंगी।

मायावती के इस फैसले पर चंद्रशेखर ने बिना नाम लिए बसपा सुप्रीमो मायवती का एक वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर चंद्रशेखर ने मायावती द्वारा कही बात लिखी है।

एक्स पर पोस्ट कर चंद्रशेखर ने कहा “मान्यवर काशीराम जी ने जब इस पार्टी की नींव 14 अप्रैल 1984 को रखी थी तो उन्होंने फैसला किया था कि यदि मुझे निस्वार्थ भाव से राजनीति में कुछ करना है तो अपने परिवार और रिश्ते-नातों को राजनीति से दूर रखना होगा। इसी प्रकार मैंने भी मान्यवर कांशीराम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर यह फैसला लिया कि जब तक मैं जिंदा रहूंगी और राजनीति करती रहूंगी तब तक मैं अपने रिश्ते-नातों, भाई-बहनों को राजनीति से दूर रखूंगी”- मायावती जी।

यह भी पढ़ें- मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्‍तराधिकारी, सौंपी जिम्मेदारी

बता दें कि मायावती ने बसपा कार्यालय में हुई देशभर के पार्टी नेताओं की बैठक में आकाश को उत्‍तराधिकारी बनाने की  घोषणा की, हालांकि मायावती ने लखनऊ में एक पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए साफ कर दिया है कि वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कमान संभालती रहेंगी, लेकिन आकाश आनंद अन्य राज्यों के संबंध में फैसले लेंगे।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, सांसद दानिश अली को किया बसपा से बाहर, लगा आरोप