बदमाशों की गोली से घायल चंद्रशेखर से मिलने अस्पताल पहुंचे बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक, जाना हाल

चंद्रशेखर से मिले पहलवान
चंद्रशेखर से हाल जानते बजरंग पुनिया व साक्षी मलिक।

आरयू वेब टीम। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद से मिलने गुरुवार को पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक यूपी के सहारनपुर स्थित एसबीडी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने चंद्रशेखर का हाल जाना। वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने घटना की निंदा करते हुए कहा जो इंसान सच्चाई के लिए खड़ा है उस पर हमला किया जाना गलत है।

उन्होंने ट्वीट किया, “चंद्रशेखर हर संघर्ष में लोगों के साथ पहली कतार में खड़े मिलते हैं। संघर्षशील लोग उनपर हमला बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमलावरों पर जल्द कार्रवाई हों।” पुनिया ने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और पुलिस से अपील है कि वह हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।”

दोनों पहलवान आज चंद्रशेखर आजाद से मिलने अस्पताल के आईसीयू पहुंचे और उनसे मिलकर हाल जाना। इस दौरान दोनों पहलवानों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके संघर्ष में वे उनके साथ हैं। पहलवान पुलिस की सुरक्षा में अस्पताल पहुंचे थे।

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि इस घटना को जातिवाद की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि चंद्रशेखर आजाद हमेशा से समाज सुधार के मुद्दे को लेकर आंदोलन किये हैं।

दूसरी तरफ साक्षी मलिक ने कहा हमले की वजह वह नहीं जानती हैं, लेकिन यह निंदनीय और गलत है। उन्होंने पुलिस से अपील की कि इस कायराना हमले में जो भी लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इससे पहले बदमाशों की गोली से घायल चंद्रशेखर ने हमले को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे इस तरफ के अचानक हमले का अंदेशा नहीं था। मैं देशभर में अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाये रखने की अपील करता हूं। हम संवैधानिक तरीकों से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। मैं ठीक हूं। मेरे साथ करोड़ों लोगों की दुआएं और प्यार हैं।”

बता दें कि कुछ दिनों पहले चंद्रशेखर आजाद भी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और अन्य पहलवानों से मिलने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे थे और उनका समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर पर हमले से घिरी योगी सरकार, घटना को शिवपाल यादव ने बताया, खोखले हो चुके कानून-व्यवस्था का अलार्म