चंद्रशेखकर आजाद को केंद्र सरकार ने दी ‘Y’ प्लस सुरक्षा

चंद्रशेखर आजाद

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार ने आखिरकार वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। अब चंद्रशेखर आजाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की सुरक्षा में रहेंगे, हालांकि चंद्रशेखर को ये सुरक्षा कवर केवल उत्तर प्रदेश के लिए हैं।

दरअसल पिछले साल हुए जानलेवा हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को आजाद ने अपनी जान को खतरा होने का हवाला देते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है। अब चंद्रशेखर आजाद सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

यह भी पढ़ें- आकाश आनंद व अनुप्रिया पटेल के बाद अखिलेश के बागी विधायकों को भाजपा सरकार ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा

बताते चलें कि साल 2023 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले के बाद उनके समर्थकों में काफी रोष था। हमले के बाद चंद्रशेखर ने कई बार सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था, हालांकि अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने चंद्रशेखर आजाद को वाई प्लस सुरक्षा दे दी है।

यह भी पढ़ें- हमले के बाद चंद्रशेखर का हाल जानने घर पहुंचे आजम खान ने कहा, जाको राखे साईंया मार सके ना कोय

बता दें कि वाइ प्लस श्रेणी के सुरक्षा कवर में कुछ कमांडो समेत आठ से 11 जवान शामिल होते हैं, जिसमें दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) भी शामिल होते हैं। चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर भाजपा ने ओम कुमार को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर पर हमले से घिरी योगी सरकार, घटना को शिवपाल यादव ने बताया, खोखले हो चुके कानून-व्यवस्था का अलार्म