अब्‍बास अंसारी से जेल में मिलने पहुंची पत्‍नी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज, DM-SP की छापेमारी में निकहत के पास से मिला मोबाइल व अन्‍य सामान

अब्‍बास अंसारी की पत्‍नी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बाहुबली मुख्‍तार अंसार के सुभासपा विधायक बेटे अब्‍बास अंसारी की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ गयीं हैं। चित्रकूट जेल अब्‍बास अंसारी से मिलने पहुंची पत्‍नी निकहत अंसारी के पास से दो मोबाइल फोन, गहने व अन्‍य सामान बरामद होने पर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर चित्रकूट डीएम व एसपी की छापेमारी के बाद की गयी है।

अब्‍बास अंसारी व उसकी पत्‍नी के अलावा जेल के अधिकारी-कर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करते हुए इस सनसनीखेज मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस को शक है कि अब्‍बास पत्‍नी के मोबाइल के जरिए जेल से ही अपना साम्राज्‍य चला रहा था।

यह भी पढ़ें- हिसाब-किताब वाले बयान मामले में अब पुलिस ने अब्‍बास अंसारी पर संगीन धाराएं भी लगाईं

छापेमारी के बाद पूरा चित्रकूट जेल प्रशासन भी कटघरे में आ गया है। अधिकारियों के निर्देश पर चित्रकूट के कर्वी थाना के सब इंस्पेक्टर श्यामदेव सिंह की तहरीर पर निकहत व अब्बास अंसारी के अलावा निकहत के ड्राइवर, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, उप जेल अधीक्षक सुशील कुमार, जेल आरक्षी जगमोहन और जेल के अन्य ड्यूटी पर तैनात आरक्षी के खिलाफ आइपीसी की धारा 387, 222, 186, 506, 201, 120 (बी), 195(ए), 34 और 42बी, 54 प्रिजनर्स एक्ट के साथ सेवन सीएलए एक्ट, 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- बाहुबली मुख्‍तार के विधायक बेटे अब्‍बास अंसारी से रिमांड पर ED करेगी सात दिन पूछताछ, कोर्ट ने शर्तों के साथ दी कस्‍टडी की मंजूरी

बताया जा रहा है कि जेल में गड़बड़ी की सूचना के बाद देर रात करीब एक बजे चित्रकूट के डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा। उनके पहुंचते ही जेल में अफरा-तफरी मच गई अफसर सबसे पहले अब्बास अंसारी के बैरक में पहुंचे, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था। इसी बीच अफसरों को पता चला क्या अब्बास जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल में मौजूद एक कमरे में है। अफसर वहां पहुंचे तो कमरे में सुभासपा विधायक के साथ उसकी पत्‍नी भी मौजूद थीं। अधिकारियों के अनुसार निकहत के बैग से पुलिस दो मोबाइल फोन और कुछ जेवरात के साथ 21 हजार रुपये और 12 रियाल बरामद हुए।

यह भी पढ़ें- अवधेश राय हत्याकांड में नया मोड़, कैंट पुलिस ने मुख्‍तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच