बाहुबली मुख्‍तार के विधायक बेटे अब्‍बास अंसारी से रिमांड पर ED करेगी सात दिन पूछताछ, कोर्ट ने शर्तों के साथ दी कस्‍टडी की मंजूरी

अब्‍बास अंसारी कस्टडी रिमांड
अब्‍बास अंसारी को कोर्ट में ले जाती पुलिस।

आरयू वेब टीम। पूर्वांचल के बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के बेटे व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्‍बास अंसारी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। कल नौ घंटे की पूछताछ के बाद जहां उन्‍हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया। वहीं आज एमपी एमएलए की कोर्ट ने सात दिनों की कस्टडी रिमांड मंजूर कर लिया है। इस मंजूरी के साथ ही अब अब्बास अंसारी सात दिन तक ईडी प्रयागराज यूनिट की कस्टडी में रहेंगे और ईडी अपने तरीको से पूछताछ कर सकेगी।

आज पेशी के दौरान जिला जज संतोष राय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मऊ के विधायक की सात दिनों की कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी है, हालांकि प्रयागराज जिला जज की अदालत में सुनवाई के ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी। ईडी को अब्बास अंसारी की सात दिन की रिमांड आज शाम पांच बजे से 12 नवंबर दोपहर दो बजे तक मंजूर हुई है।

आज कोर्ट ने इस दौरान कहा कि अब्बास अंसारी को रिमांड के दौरान ना तो प्रताड़ित किया जाएगा और ना ही उनके साथ गलत व्यवहार किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्‍तार के बेटे पर बड़ा खतरा होने के कारण कोर्ट ने ईडी से मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। कोर्ट ने रिमांड पर ईडी की पूछताछ के दौरान अब्बास अंसारी के अधिवक्ता के भी मौजूद रहने का भी निर्देश दिया है। इस दौरान कोई भी अधिवक्ता ईडी के पूछताछ में किसी तरह का दखल नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें- हिसाब-किताब वाले बयान मामले में अब पुलिस ने अब्‍बास अंसारी पर संगीन धाराएं भी लगाईं

वहीं आज अब्बास अंसारी के वकीलों ने कस्टडी रिमांड देने पर कड़ा विरोध जताया था, लेकिन ईडी के अधिकारियों ने कस्टडी रिमांड को जरूरी बताया था। ईडी की तरफ से कहा गया कि विधायक अब्बास अंसारी से तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की जानी है। इस दौरान तमाम तथ्यों का पता लगाया जाना है। इसी कारण दो हफ्तों की रिमांड भी मांगी गई थी। कोर्ट को ईडी की तरफ से यह भी बताया गया कि रिमांड के दौरान अब्बास अंसारी को लेकर गाजीपुर, लखनऊ, मऊ व दूसरी जगहों पर भी जाना पड़ सकता है। इसी कारण कस्टडी रिमांड जरूरी है और दो हफ्तों का समय भी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पुलिस ने कुर्क किया बसपा सांसद अफजाल अंसारी का साढ़े 12 करोड़ का बंगला

कोर्ट के आदेश के अनुसार ईडी की टीम ने आज विधायक अब्बास अंसारी की सात दिन की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद काल्विन अस्पताल में मेडिकल कराया। इसके बाद साथ में लेकर ईडी दफ्तर पहुंची। अब्बास अंसारी को को फिलहाल ईडी के दफ्तर में ही रखा गया। जहां पर उससे पूछताछ हो रही है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले प्रयागराज में शुक्रवार को ईडी ने मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब नौ घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने शनिवार को उसको जिला जज की अदालत में पेश किया था।