तंजानिया की विक्टोरिया झील में गिरा यात्रियों से भरा विमान, 23 बचाए गए, कई लापता

विक्टोरिया झील

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। तंजानिया में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। तंजानियां में प्रेसिजन एयर का एक यात्री विमान वहां की विक्टोरिया झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ये प्लेन बुकोबा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था और उस दौरान ही प्लेन क्रैश हुआ। एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि प्रेसिजन एयर की उड़ान में 43 लोग सवार थे, जिनमें से 26 को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया। बचाव कर्मी और स्थानीय मछुआरे जीवित बचे लोगों की तलाश में घटनास्थल पर मौजूद हैं।

इस संबंध में स्थानीय मीडिया तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने बताया कि प्रेसिजन एयर का यह विमान बुकोबा में एक एयरपोर्ट पर लैंड करने का प्रयास करते समय विक्टोरिया झील में जा गिरा है। इस हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि विमान में कुल 49 यात्री सवार थे, जिनमें से 23 को अब तक बचाया जा चुका है, हालांकि शाम तक किसी तरह की मौत की खबर सामने नहीं आई है।

शीर्ष क्षेत्रीय अधिकारी अल्बर्ट चालमिला ने कहा, “हम देखना चाहते हैं कि लैंडिंग गियर फंस गया है या नहीं ताकि हम इसे पानी से बाहर निकालने के लिए और अधिक तकनीकी सहायता मांग सकें।” वहीं, तंजानिया की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन प्रेसिजन एयर ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है। एयरलाइन ने कहा, “बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और दो घंटे में और जानकारी जारी की जाएगी।”

यह भी पढ़ें- चार भारतीयों सहित 22 यात्रियों को ले जा रही नेपाल की फ्लाइट लापता, क्रैश की आशंका

स्थानीय मीडिया पर प्रसारित वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि प्लेन काफी हद तक पानी में डूबा हुआ है। प्लेन लगभग पूरी तरह से पानी के ऊपर केवल भूरे और हरे रंग के टेल फिन के साथ डूबा हुआ है, जो बचाव कर्मियों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं से घिरा हुआ है। आपातकालीन कर्मियों ने क्रेन की सहायता से रस्सियों का इस्तेमाल करके प्लेन को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया।

वहीं राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और बचाव अभियान जारी रहने पर शांति बनाए रखने की अपील की। दरअसल, प्लेन तंजानिया के सबसे बड़े शहर दास एस सलाम से बुकोबा होते हुए म्वांजा ​​के लिए उड़ान भर रहा था। तभी उसे तूफान और भारी बारिश का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश हेलीकॉप्टर क्रैश में पांचों जवानों के शव बरामद