चार भारतीयों सहित 22 यात्रियों को ले जा रही नेपाल की फ्लाइट लापता, क्रैश की आशंका

विमान लापता

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। नेपाल की प्राइवेट एयरलाइन तारा एयर की एक फ्लाइट रविवार को लापता हो गई है। इस फ्लाइट का ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया है। एयरलाइन अधिकारियों के हवाले से जानकारी सामने आई है। तारा एयर के इस छोटे पैसेंजर प्लेन में कुल 22 सवारियों के होने की खबर है, जिनमें चार भारतीय बताए जा रहे हैं। प्लेन क्रैश होनी की भी आशंका जताई जा रही।

मिली जानकारी के मुताबिक, दो इंजन वाला तारा एयर 9 नाइट पोखरा से जोमसोम जा रहा था, तभी रास्ते में इसका कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया। स्टेट टेलीविजन के मुताबिक, इस प्लेन में कुल 22 यात्री थे, जिनमें चार भारतीय, तीन जापानी और बाकी सभी नेपाली नागरिक थे। प्लेन में तीन क्रू मेंबर सवार थे।

यह एयरक्राफ्ट स्थानीय समयानुसार सुबह 9.55 बजे पर्यटकों के बीच आकर्षण के केंद्र पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ा था, जोमसोम राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है, लेकिन मुस्तांग के लेते इलाके में पहुंचने के बाद इसका संपर्क टूट गया। चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर नेत्रा प्रसाद शर्मा ने स्थानीम मीडिया को बताया कि मुस्तांग जिले के जोमसोम में इस प्लेन को आसमान में देखा गया, इसके बाद यह धौलागिरी की पर्वतों की ओर मुड़ गया और उसके बाद से इसका कुछ पता नहीं चला।

नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फणींद्र मणि पोखरल ने बताया कि गृह मंत्रालय ने लापता एयरक्राफ्ट को ढूंढने के लिए दो प्राइवेट हेलीकॉप्टरों को तुरंत तैनात कर दिया है। नेपाल सेना के चॉपर को भी तलाशी अभियान के लिए तैनात किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- चीन में बड़ा हादसा, 133 यात्रियों से भरा विमान क्रैश, आग की लपटों में घिरा इलाका

मुस्तांग में जिला पुलिस ऑफिस के डीएसपी राम कुमार दानी ने बताया कि इलाके में हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवल ने बताया कि नेपाली सेना का एमआइ-17 हेलीकॉप्टर लेते, मुस्तांग के लिए निकला है, आशंका है कि यहां यह प्लेन क्रैश हुआ है।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ विमान, 62 लोग थे सवार, क्रैश की आशंका