चीन में बड़ा हादसा, 133 यात्रियों से भरा विमान क्रैश, आग की लपटों में घिरा इलाका

चीन में बड़ा हादसा

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। चीन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। एएफपी के अनुसार, चीन में यात्री विमान क्रैश हो गया है, जिसमें 133 लोग सवार थे। घटना देश के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में हुई है। हादसे में कितने यात्रियों की मौत व कितने हताहत हुए हैं, इसकी कोई जानकारी सोमवार रात तक सामने नहीं आ सकी। चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने बताया है कि बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में क्रैश हुआ है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग का बड़ा गुबार देखा गया।

चीनी मीडिया चैनल ने कहा कि बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। वहीं गुआंग्शी आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा है, ‘एक बोइंग 737 यात्री विमान चाइना ईर्स्टन एयरलाइंस के 133 लोगों को लेकर जा रहा था, जो गुआंग्शी में टेंग काउंटी के वुझोउ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इससे पहाड़ों पर आग लग गई।’

यहां बचाव दल को भेजा गया है और उनसे संपर्क किया जा रहा है। हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पेड़ों के बीच से सफेद धुआं निकलता दिख रहा है।

वहीं एविएशन सेफ्टी नेटवर्क ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘हम चीन की ईस्टर्न एयरलाइंस की फ्लाइट एमयू5735 बोइंग 737-89P (बी-1791) के कुनमिंग से ग्वांगझू के रास्ते में संभावित दुर्घटना के बारे में कई रिपोर्ट्स देख रहे हैं।’

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ विमान, 62 लोग थे सवार, क्रैश की आशंका

फ्लाइट डाटा से पता चलता है कि विमान कुछ ही मिनटों में हजारों फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरा है, जिससे चालक दल को किसी भी तरह से कुछ करने का बहुत कम समय मिला। फ्लाइट ट्रैकिंग (0622 जीएमटी) 376 समुद्री मील की गति के साथ 3225 फीट की ऊंचाई पर दोपहर 2:22 बजे समाप्त हुई थी। इसे एक घंटे बाद लैंड होना था।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत व पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत