बड़ी खबर: हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत व पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत

जनरल बिपिन रावत की मौत

आरयू वेब टीम। तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच बुधवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की मौत हो गई है। भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर जनरल बिपिन रावत व उनके पत्नी की मौत की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के कुन्नूर में आज दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे, इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है।

क्रैश के बाद हेलिकॉप्टर में आग लगने की वजह से शव बुरी तरह झुलस गए हैं। ऐसे में शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी। नीलगिरि के कलेक्टर एसपी अमृत ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में बचे एकमात्र यात्री पुरुष हैं। उन्होंने अधिक ब्योरा देने से इनकार करते हुए सिर्फ इतना कहा, ”14 में से 13 की मौत हो चुकी है।’

आधिकारियों के अनुसार हादसा कोहरे के कारण कथित तौर पर कम दृश्यता की वजह से हुआ। वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं। हेलिकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।

जनरल रावत वेलिंग्टन में ‘डिफेंस सर्विसेज कॉलेज’ (डीएससी) जा रहे थे। तभी हेलीकॉप्टर नीलगिरि जिले के पर्वतीय क्षेत्र में कुन्नूर के निकट कातेरी-नंजप्पनचथिराम इलाके में हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वहां मौजूद लोगों ने उसे गिरते हुए देखा। दुर्घटनाग्रस्‍त हेलिकॉप्‍टर के पास स्‍थानीय लोग ही सबसे पहले पहुंचे थे, उन्‍होंने आग बुझाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: लखनपुर के पास सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत

घटना के एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया, “मैंने पहली बार एक तेज आवाज सुनी। जब मैं यह देखने के लिए बाहर आया कि क्या हुआ, तो मैंने देखा कि हेलीकॉप्टर एक पेड़ से टकरा गया था। वह आग के गोले की तरह दिख रहा था और चंद सेकंड में दूसरे पेड़ से टकरा गया। मैंने तीन लोगों को हेलिकॉप्टर से गिरते देखा। कई के शरीर में आग लगी थे और वे पूरी तरह जल गए थे।” उसके गिरते ही जंगल में आग और धुंआ का गुबार नजर आने लगा।

उन्होंने आगे कहा, “मैंने इलाके में रहने वाले लोगों को बुलाया और हम भागकर वहां पहुंचे। हमने मदद करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर कुछ समय बाद दमकल विभाग और अन्य इमरजेंसी सर्विसेज की टीमें आईं और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के करीब एक घंटे बाद जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में विमान क्रैश, कैप्टन समेत महिला ट्रेनी पायलट की मौत