सेना प्रमुख ने कहा, नागरिकों को परेशान करना नहीं है हमारा उद्देश्‍य

बिपिन रावत
बिपिन रावत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू किए जाने के कुछ दिनों बाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि सेना घाटी में लोगों के प्रति दोस्ताना व्यवहार रखते हुए काम कर रही है।

उन्होंने नई दिल्‍ली में शुक्रवार को कहा कि हमारा मूल उद्देश्य घाटी में हिंसा और गड़बड़ी पैदा करने वाले आतंकवादियों के पीछे पड़ना है। हमारा उद्देश्य ऐसे नागरिकों को परेशान करना नहीं है जो आगजनी या हिंसा में शामिल नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें- कश्‍मीर में BJP-PDP का गठबंधन टूटने के बाद जानें क्‍या बोले दोनों पार्टियों के दिग्‍गज

मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि राज्य में सरकार गिरने के बाद क्या घाटी में सुरक्षा बढ़ाई गई है, तो जनरल रावत ने कहा सुरक्षा बढ़ाने जैसा कुछ भी नहीं है। सेना लोगों के प्रति दोस्ताना व्यवहार रखते हुए काम करती है।

बताते चलें कि भाजपा के अपने गठबंधन साझेदार पीडीपी से समर्थन वापस लिए जाने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद गत 20 जून को जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया गया था। पिछले एक दशक में राज्य में चौथी बार राज्यपाल शासन लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- बोले आजम लोकसभा चुनाव में जनता को ठगने के लिए BJP ने कश्‍मीर में वापस लिया समर्थन, उठाए ये सवाल