पंचतत्व में विलीन हुए CDS बिपिन रावत, बड़ी बेटी कृतिका ने दी मुखाग्नि

आरयू वेब टीम। सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत पंचतत्व में विलीन हो गए। सेना की मातमी धुन और 17 तोपों की सलामी के बीच जनरल रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। बड़ी बेटी कृतिका ने मुखाग्नि दी। सीडीएस को 17 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान आठ सौ जवान मौजूद रहे।

शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वॉयर श्मशान घाट में शाम 04:45 बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई।

इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया। यहां सीजेआई एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली कैंट जाकर बरार स्क्वायर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत व पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत

इसके अलावा कानून मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यवर्धन सिंह राठौर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि दिया। सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें- CDS रावत के निधन पर 12 निलंबित सांसदों ने एक दिन के लिए धरना किया रद्द