IAF का ट्रेनर विमान क्रैश, हादसे में दो पायलट्स की मौत

ट्रेनर विमान क्रैश

आरयू वेब टीम। तेलंगाना के डिंडीगुल में भीषण हादसा हो गया। हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान क्रैश हो गया है। हादसे में वायु सेना के दोनों पायलटों की मौत हो गई है। ये हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि प्लेन क्रैश होने के बाद उसमे में आग लग गई। वहीं, हैदराबाद आइएएफ की तरफ से दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह आठ बज कर 55 मिनट पर हुआ। भारतीय वायु सेना के दो पायलट ट्रेंनिंग कर रहे थे। इसी बीच उनका प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बताया की मरने वाले पायलटों में एक प्रशिक्षक और एक कैडेट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में DRDO का UAV क्रैश, ट्रायल के दौरान खेत में जा गिरा

वायुसेना अकादमी (एएफए) हैदराबाद ने बताया कि आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ।

एएफए ने कहा, “बेहद अफसोस के साथ है भारतीय वायुसेना ये पुष्टि करती है कि विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई।” इस हादसे में किसी आम जनता या अन्य किसी सामान का नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का किरण एयरक्राफ्ट क्रैश, बाल-बाल बचे दोनों पायलट, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश