74 लोगों के साथ लापता विमान इंडोनेशिया में क्रैश, सागर से बचाव दल ने निकाले शरीर व सामान के टुकड़े

इंडोनेशिया विमान क्रैश
सागर से मिले बैग की जांच करता बचाव दल।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। इंडोनेशिया की राजधानी जकर्ता से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ विमान क्रेश हो गया। बोईंग 737-500 की तलाश में लगे इंडोनेशिया राहत एवं बचाव दल के सदस्यों को जावा के समुद्र से रविवार को दुर्घटना स्थल के पास बॉडी पार्ट्स मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसी जगह पर ये विमान क्रैश हुआ, जिसमें विमान में 74 लोग सवार थे। हालांकि विमान के गायब होने के बाद शनिवार को यह संख्‍या 62 ही बतायी गयी थी।

बताया जा रहा है कि जांचकर्ताओं को दो बैग मिले हैं। एक बैग यात्री से जुड़ा बताया जा रहा है। वहीं दूसरे में बॉडी पार्टस् और कुछ कपड़े व सामान के टुकड़े मिले हैं। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने बयान जारी करके कहा कि खोज एचं बचाव दल ने लांकांग और लाकी द्वीपों के बीच ये वस्तुएं बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ विमान, 62 लोग थे सवार, क्रैश की आशंका

बता दें कि इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुदी कार्या सुमादी ने बताया था कि एयरलाइन के इस बोइंग 737-500 विमान (एसजे182) ने जकार्ता से करीब एक घंटे देरी से स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.36 बजे उड़ान भरी थी और चार मिनट बाद ही यह रडार से गायब हो गया था। विमान पर चालक दल के 12 सदस्यों समेत कुल 74 लोग सवार थे। एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विमान जकार्ता से बोर्नियो द्वीप पर पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी पोंटियानक जा रहा था और यह सफर करीब 90 मिनट का था।

यह भी पढ़ें- समुद्र में क्रैश हुआ MIG-29K ट्रेनर विमान, पायलट लापता