अलीगढ़ के खेत में विमान क्रैश, दोनों पायलट हुए घायल

विमान क्रैश
खेत में विमान क्रैश।

आरयू ब्यूरो,अलीगढ़। उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में शनिवार को एक विमान क्रैश होने से हड़कंप मच गया। विमान में सवार दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। विमान क्रैश की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्‍थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पायलटों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया है। समझा जा रहा है कि घना कोहरा होने के कारण दृश्‍यता काफी कम हो गई थी। शायद इस वजह से पायलट ने विमान को रनवे के बजाय खेत में ही उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्‍त विमान ट्रेनिंग प्‍लेन था। ट्रेनिंग ग्‍लाइडर विमान क्रैश का यह मामला अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के पिलखना गांव का है। ट्रेनिंग ग्‍लाइडर वीटी-एएमयू को हवाई पट्टी पर लैंड कराना था, लेकिन प्‍लेन खेत में लैंड हो गया। ट्रेनिंग विमान धनीपुर एयरपोर्ट का था। विमान को दो पायलट उड़ा रहे थे।

हादसे में पायलट सुरेन और ट्रेनी पायल अरुण कुमार यादव घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जब विमान क्रैश हुआ, उस वक्‍त घना कोहरा छाया हुआ था। ऐसे में विजिबिलिटी भी काफी कम थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से पायलट को रनवे ठीक से दिखाई नहीं दिया होगा और यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश

मालूम हो कि पिछले साल जुलाई महीने में भी धन्‍नीपुर मिनी एयरपोर्ट पर ट्रेनी एयरक्राफ्ट लैंड करते समय क्रैश हो गया था। विमान रनवे से उतरकर करीब 25 मीटर दूर तक घिसटता चला गया था। गनीमत रही थी कि आग नहीं लगी। प्रशिक्षु पायलट व प्रशिक्षण दे रहा सीनियर पायलट इस दुर्घटना में बालबाल बच गए थे। प्रशासन ने जानकारी लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग व दिल्ली को भी दे दी थी। यहां ट्रेनी विमानों के संचालन पर रोक भी लगा दी गई थी। बाद में मामले की छानबीन भी की गई थी। दरअसल सरकार ने धन्‍नीपुर एयरपोर्ट परिसर में फ्लाइंग एकेडमी संचालित करने के अनुमति दे रखी है। यहां तीन फ्लाइंग एकेडमी चल रही हैं। ये जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग देती हैं।

यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या, परिवार को बंधाई ढांढस