मायावती ने बसपा को सत्‍ता में लाने का दिया नया नारा, “जारी की रामपुर, बरेली व बिजनौर समेत नौ जिले के 51 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, देखें

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लंबे अरसे से उत्‍तर प्रदेश की सत्‍ता से बाहर चल रही बसपा को एक बार फिर से सरकार में लाने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाया नारा जारी किया है। शनिवार को बसपा नेता व समर्थकों के लिए नारा जारी करने के साथ ही मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी की है।

यूपी के दूसरे चरण के चुनाव के लिए रामपुर, बरेली, संभल व बिजनौर समेत कुल नौ जिलों के 51 उम्‍मीदवारों की सूची जारी करने के साथ ही मायावती ने कहा है कि दूसरे चरण के बचे चार प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा भी बसपा जल्‍द ही कर देगी।

यह भी पढ़ें- बोले सतीश चंद्र मिश्रा, मायावती और वो खुद नहीं लड़ेगे विधानसभा चुनाव, बसपा बनाएगी सरकार

मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि आज वह अपने पार्टी के लोगो को नया नारा दे रहीं हैं कि “हर पोलिंग बूथ को जीताना है, बीएसपी को सत्‍ता में लाना है।” साथ ही मायावती ने उम्‍मीद जताते हुए कहा है कि उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है कि बसपा के लोग इस मामले में बीती नौ जनवरी को लखनऊ में बुलाई गई बैठक में दिए गए निर्देश पर पूरी ईमानदारी से अमल करते हुए साल 2007 की तरह इस बार यूपी में अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार जरूर बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- #UPElection: मायावती ने जारी की 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्‍ट, “जानें मेरठ, मथुर व आगरा समेत 11 शहरों में किसे मिला बसपा का टिकट”
नीचें देखें बसपा की पूरी लिस्‍ट-

बसपा उम्मीदवारों की लिस्टबसपा उम्मीदवारों की लिस्ट

बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- मोदी के समर्थन में उतरीं मायावती ने कहा, पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक अति चिंतनीय, दोषियों को मिले सजा