मायावती की केंद्र से मांग, उत्तराखंड की हर प्रकार से सहायता करे सरकार

ऊंट के मुंह में जीरा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से उत्‍पन्‍न हुए संकट पर रविवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दुख प्रकट किया है। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने सरकार से आपदा से निपटने में उत्तराखंड की हर प्रकार की सहायता तत्काल सुनिश्चित करने की मांग की है।

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ‘‘उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड के चमोली जिले में हिमस्खलन के बाद निचले इलाकों में हुई भारी जान-माल की तबाही की खबर अति-दुःखद। उन्होंने आगे लिखा, केंद्र इस आपदा से निपटने में राज्य सरकार की हर प्रकार की सहायता तत्काल सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, ग्लेशियर फटने से तबाही, कई लोगों के बहने की आशंका

गौरतलब है कि उत्‍तराखंड के जोशीमठ से करीब 25 किलोमीटर दूर पैंग गांव के ऊपर बहुत बड़ा ग्लेशियर फटा, जिसके चलते धौली नदी में बाढ़ आ गई। इसके बाद हिमस्खलन हुआ और ग्लेशियर की बाढ़ के चलते ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान हुआ। वहीं इस हादसे में लगभग 150 मजदूर लापता हैं। अब इन सभी के मरने की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेस्क्यू अधिकारियों के मुताबिक अब तक दस शव बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से UP में अलर्ट, सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश