यूपी: बारात से लौट रही बग्‍गी को ट्रक ने कुचला, सगे भाईयों समेत तीन की मौत, दो घायल, घोड़े ने भी गंवाई जान, अक्रोशित लोगों ने किया चक्‍काजाम

बग्‍गी को कुचला
टुकड़ों में बंटी बग्‍गी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ जिले में आज शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गयी, जब बारात से लौट रही एक बग्‍गी को ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्‍य युवक घायल हो गए व घोड़े की भी ट्रक की चपेट में आने से जान चली गयी। इंचौली थाना क्षेत्र के खरदौनी गांव के पास हुई इस घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराने के साथ ही सड़क जामकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के अफसरों ने लोगों को समझाकर जाम समाप्‍त कराने के साथ ही शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, स्कूल से घर लौट रहे सात बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ही लावड़ गांव निवासी सीताराम (45) पुत्र शेर सिंह घोड़ा बग्गी चलाने का काम करता था। कल शाम वह गांव के ही निवासी तौफीक व अहजाद पुत्र नवाब, मोहित पुत्र शीशपाल, नवेद पुत्र लियाकत, रवि पुत्र महेश को साथ लेकर किला परीक्षितगढ़ एक बरात में चढ़त के लिए घोड़ा बग्गी लेकर गया था। आज भोर में लौटते समय खरदौनी गांव के पास रेत लादकर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बग्‍गी को रौंद दिया।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर हुआ डबल डेकर बस से बड़ा ऐक्सिडेंट, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल

घटना में सगे भाई तौफीक व आजाद के अलावा बग्‍गी चालक सीताराम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि रवि व नावेद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। वहीं ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो शादी की खुशियां पलभर में मातम में तब्‍दील हो गयी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने के साथ ही घायलों को एलएलआर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।