जम्मू-श्रीनगर NH पर दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, दस की मौत

खाई में गिरी एसयूवी

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब  रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार एक एसयूवी श्रीनगर से जम्मू जा रही थी और देर रात जिले के बैटरी चश्मा इलाके में करीब तीन सौ फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृत यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घरोटा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार पिकअप पलटने से पांच महिलाओं समेत 14 की मौत, 21 घायल, डिंडौरी में हुआ दर्दनाक हादसा

रामबन सड़क हादसे पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दुखद सड़क हादसे के बारे में पता चलने के बाद मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं, हादसे में मृत लोगों के परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें- यूपी: बेकाबू प्राइवेट बस में घुसी कार, जिंदा जल गए पांच लोग, एक्‍सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा