तेज रफ्तार स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल, दस की हालत गंभीर

स्कूल बस पलटने

आरयू वेब टीम। हरियाणा के महेंद्रगढ़ से दर्दनाक हादसा हो गया है। गुरुवार को एक स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे से इलाके में चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां दस बच्चों की हालत गंभीर है।

मिली जानकारी के मुताबिक उन्हाणी स्थित महिला कॉलेज के पास संतुलन बिगड़ते देख ड्राइवर चलती बस से कूद गया और बस एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पलटते ही बस के शीशे टूट गए और बच्चे बाहर निकल कर गिर गए। घटना की सूचना मिलते है मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायल बच्चों पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के समय बस में 40 बच्चे सवार थे, जिसमें से 37 घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, हादसे के समय घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। तभी स्थानीय लोगों ने बच्चों के बचाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्थमूअर मशीन की मदद से बस की सीधा किया।

पुलिस जानकारी के अनुसार जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की स्कूल बस सेहलंग झाड़ली और धनौंदा से बच्चों को लेकर कनीना की तरफ जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का संतुलन बिगड़ते देख चालक ने छलांग लगा दी और बस पेड़ से जा टकराई पेड़ से टकराते ही बस पलट गई और उसके शीशे टूटने की वजह से बच्चे बाहर निकल गए। हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई, जबकि घायल हुए दस बच्चों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। घायलों को तुरंत कनीना ले जाया गया, जहां से उनको नारनौल, पीजीआइएमएस रोहतक और रेवाड़ी के लिए रेफर कर दिया गया। बस चालक अभी फरार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- स्कूल वैन की कैंटर व रोडवेज बस से भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह मासूम घायल

जानकारी के अनुसार बस चालक शराब आदि पीने का आदि है। सेहलंग गांव के लोगों ने बताया कि बस चालक को नशे में देखकर रोकने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन वह नहीं रुका। घायलों में ज्यादातर बच्चे धनौंदा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, 22 पहिया ट्रक में घुसी कार, हरिद्वार जा रहे छह दोस्तों की दर्दनाक मौत